यूपी कर्फ्यू ई-पास, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, UP Curfew ePass Online Application

Uttar Pradesh Curfew e Pass Online Registration यूपी कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, UP Curfew Pass Apply कर्फ्यू ई-पास आवेदन की स्थिति

देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी से हालत लगातार ख़राब होते जा रही है, इसी संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लॉक डाउन लगाया गया है, ऐसे में किसी को कुछ ज़रूरी काम से बाहर जाना हो तो इसके लिए राज्य सरकार की अनुमति और इसके साथ ही कर्फ्यू ई-पास बनवाना ज़रूरी होगा.

अभी हम बात करने जा रहे है उत्तर प्रदेश की जहा पर सरकार द्वारा कर्फ्यू ई-पास बनवाने की सुविधा को आसान कर दिया है. अब इसे ऑनलाइन बनवाया जा सकते है. यह पास कैसे बनवा सकते है? इस पास के लाभ क्या है? आवेदन कैसे करे आदि के बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी अपने इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करने जा रहे है, इस बारे में जानने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा जा रहा यह आर्टिकल पूरा पढ़ने की ज़रूरत है.

Uttar Pradesh Curfew Pass 2023

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में बाहर जाने के लिए UP Lockdown Curfew Pass बनवा सकते हैं, इसके लिए लोगो को कही जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी वह घर बैठे इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर इसे बनवा सकते है. राज्य के जो लोग इसको बनवा सकते है उनमे राज्य में ज़रूरी सेवा उपलब्ध करवाने वाले किराना / दूध / रसायनज्ञ के साथ ही सरकारी कर्मचारी, एनजीओ कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी आदि शामिल है.

राज्य में कोरोना कर्फ्यू के दौरान निकलने के लिए राज्य सरकार द्वारा यूपी कर्फ्यू पास को अनिवार्य कर दिया गया है. इस पास को बनवाने के लिए सरकार द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना है. इसके माध्यम से प्रदेश का कोई भी व्यक्ति सम्बंधित दस्तावेज़ों के साथ आवेदन कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दस्तावेज़ों के जाँच कर आवेदन को स्वकृति प्रदान के जाएगी इसके बारे में आवेदनकर्ता को SMS द्वारा सूचित कर दिया जायेगा.

इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि बेवजह कोई नागरिक इधर उधर न घूम सके, जिसके पास काम करने के लिए ई पास होगा केवल वही लोग बाहर निकल पायंगे इससे संक्रमण कि चैन को तोड़ने में आसानी होगी. इस वजह से राज्य सरकार द्वारा इस पास को राज्य में अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही इस पास कि मदद से लॉक डाउन में जनता तक रोज का ज़रूरी सामान पहुंचाया जा सकेगा.

जानिए राज्य तालाबंदी के दौरान ई पास के लिए उपलब्ध जिला

अमरोहाबुलंदशहर
अम्बेडकर नगरबल्लिया
अमेठीबस्ती
अयोध्याबहरैच
अलीगढबाघपत
आगराबाँदा
आजमगढ़बाराबंकी
इटावाःबिजनौर
उन्नाओभदोही
एताहमऊ
औरैयामुज़फ्फरनगर
कन्नौजमथुरा
कुशीनगरमैनपुरी
कानपूर शहरमेरठ
कानपूर देहातमुरादाबाद
कासगंजमहाराजगंज
कौशाम्बीमहोबा
खेरीमिजोरम
ग़ाज़ियाबादरामपुर
ग़ाज़ीपुररायबरेली
गोंडालखनऊ
गोरखपुरललितपुर
गौतमबुद्धनगरवाराणसी
चंदौलीश्रावस्ती
चित्रकूटशामली
जालौनशाहजहांपुर
जौनपुरसंत कबीर नगर
झांसीसंभल
डोरिअसुल्तानपुर
प्रतापगढ़सहारनपुर
प्रयागराजसिद्धार्थनगर
पीलीभीतसीतापुर
फतेहपुरसोनभद्र
फर्रुखाबादहमीरपुर
फ़िरोज़ाबादहरदोई
बडौनहापुड़
बरेली

जानिए यूपी कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

अब होम पेज में Apply e Paas के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.

  • इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर OTP के माध्यम से आगे बढ़ना है जिसके बाद कोरोना वायरस कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी है, जैसे आवेदक का नाम , डेट ऑफ़ बर्थ, तहसील का नाम आदि.
  • यह सब भरने के बाद अब सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस तरह से पंजीकरण होने के बाद कुछ ही देर में आपकी जानकारी प्रोसैस कर लेने के बाद आपको ई-पास मिल जाएगा.

जानिए Uttar Pradesh Curfew e Pass आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ई पास उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
  • होम पेज पर “Track Your Application” के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसपर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा.
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है.
  • इसके बाद Search Your Application के बटन पर क्लिक कर दे.
  • जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल कर आ जाएगी.
  • इस तरह से आपकी Uttar Pradesh Curfew e Pass आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Uttar Pradesh Curfew Pass FaQs

कर्फ्यू ई-पास क्या है ?

लॉक डाउन के चलते लोगो को कर्फ्यू में बाहर जाने के लिए कर्फ्यू ई-पास को बनवाना होगा. इसकी मदद से ही जरुरी काम के लिए लोग बहार जा सकते है.

कर्फ्यू ई-पास कैसे बनवा सकते है?

इस पास को बनवाने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा दी गयी है, इक्छुक लोग ऑनलाइन इस पर अप्लाई कर सकते है और अपना कर्फ्यू ई-पास बनवा सकते है.

कर्फ्यू ई-पास के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे?

ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में हमने अपने इस आर्टिकल में बताया है जानने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल पूरा पढ़ने की ज़रूरत है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top