UP Vidhan Sabha  Election 2023: जिनके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड वो ऐसे कर सकते हैं मतदान

उत्तर प्रदेश में अभी हाल ही में दस फरवरी 2023 से विधानसभा के चुनाव शुरू हो चुके हैं. इसमें सात चरणों में चुनाव किये जा रहे हैं. पहला चरण हो चूका है अब अगला चरण 14 फरवरी हो होने जा रहा है, पहले चरण में 10 फरवरी को उत्त्तर प्रदेश की 58 सीटों पर चुनाव हुआ जिसमे ग्यारह जिले शामिल थे. 

वही आपको बता दें  कि इस विधान सभा चुनाव  में यदि किसी भी व्यक्ति  के पास वोटर आईडी नहीं है उसे चिंता करने कि ज़रूरत नहीं है, वह अपने अन्य इन पहचान प्रमाण पत्र की मदद से वोट दे सकते हैं. जैसा की आप सभी जानते है वोट डालना हम सभी का मौलिक अधिकार है इसे हमे अवश्य करना चाहिए अपनी सरकार चुनने के लिए.

जिन लोगों का भी वोटर लिस्ट में नाम शामिल होगा वह मतदान कर सकते हैं लेकिन मतदान इसलिए ज़रूरी होता है. अगर आपका कार्ड कही गुम हो गया है या आपने अभी तक नहीं बनवाया है तो चिंता की कोई बात नहीं इस बार आप आपने 12 इन दस्तावेज को दिखाकर भी अपना वोट डाल सकते हैं.

UP Vidhan Sabha  Election 2022 : जिनके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड वो ऐसे कर सकते हैं मतदान

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2023

UP मतदाता सूची 2023

UP Assistant Teacher 3rd Selection List

जानिए कौन से दस्तावेज को दिखाकर दे सकते हैं वोट-

अगर राज्य के किसी नागरिक ने अभी तक अपना वोटर आईडी नहीं बनवाया है या अभी कही आईडी गुम गया है तो हम आपको कुछ दस्तावेज की जानकारी प्रदान करने जा रहें है आप इसकी मदद से अपना मतदान आसानी से कर सकते हैं, निचे बताई जा रही जानकारी निम्न है- 

  • नागरिक का पासपोर्ट
  • आप आपने ड्राइविंग लाइसेंस को दिखाकर भी वोट दे सकते हैं.
  • आपके पास राज्य सरकार या फिर इसके अलावा केंद्र सरकार का एक सेवा पहचान पत्र भी दिखाकर मतदान कर सकते हैं.
  • नागरिक अपने पैन कार्ड की मदद से भी वोट दे सकता है.
  • राज्य में किसी के पास अगर वोटर आईडी नहीं है तो वह आधार कार्ड की मदद से वोट दे सकता है.
  • बैंक पासबुक की मदद से भी दिया जा सकता है मतदान लेकिन इस पर आपकी फोटो होना ज़रूरी है.
  • श्रमिक मनरेगा जॉब कार्ड से भी वोट दिया जा सकता है.
  • राज्य में NPR के अंतर्गत जो RGI की ओर से स्मार्ट कार्ड जारी होते है उससे भी मतदान किया जा सकता है. 
  • श्रम मंत्रालय की ओर से योजना  में लाभार्थी को दिया गया स्वास्थ्य बीमा कार्ड को दिखाकर भी वोट किया जा सकता है.
  • सांसद – विधायक – MLC के ऑफिसियल पहचान पत्र से भी मतदान कर सकते हैं. 
  • नागरिक के पेंशन डाक्यूमेंट्स
  • फ़ोटो के साथ ही पता होने वाला कार्ड विभाग द्वारा जो जारी किया था वह भी काम आएगा.
Official WebsiteVisit Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top