सरकार द्वारा हमारे भारत में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक योजना की शुरुआत की गयी है जिसके अंतर्गत सोलर प्लांट लगाने के लिए नागरिकों को सरकार द्वारा इसको खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत नागरिक लाभ लेकर बिजली की बचत कर सकतें है और तो और इस सोलर प्लांट के लग जाने से बिजली सस्ती दर पर प्राप्त कर सकते हैं. पर्यावरण को बचाने का सहयोग हम सभी देश के नागरिक मिल कर सकते हैं.
Solar Rooftop Subsidy Yojana का क्या होगा लाभ?
सरकार द्वारा Solar Rooftop Subsidy Yojana 2023 के अंतर्गत 3 किलो वॉट की क्षमता वाले सोलर प्लांट के लिए 40% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी और साथ ही दस किलो वॉट तक की क्षमता वाले प्लांट की खरीद पर 20 % की छूट सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी.
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-9307360803500321&output=html&h=280&slotname=3855745371&adk=3987494967&adf=2054895863&pi=t.ma~as.3855745371&w=640&fwrn=4&fwrnh=100&lmt=1675931646&rafmt=1&format=640×280&url=https%3A%2F%2Frrbappreg.net%2Fsolar-rooftop-subsidy-yojana-apply-online%2F&fwr=0&fwrattr=true&rpe=1&resp_fmts=3&wgl=1&adsid=ChEIgNCSnwYQ17D-8qWmnoLxARI5ALgU-ku5YG1jxvvPria-UDw-1_HZiGoo58Yh1KBci47MI6hhkWddLj8e9vLomlySC2YJF4imwRGz&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMTAuMC4wIiwieDg2IiwiIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMjAiLFtdLGZhbHNlLG51bGwsIjY0IixbWyJOb3RfQSBCcmFuZCIsIjk5LjAuMC4wIl0sWyJHb29nbGUgQ2hyb21lIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMjAiXSxbIkNocm9taXVtIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMjAiXV0sZmFsc2Vd&dt=1675931635182&bpp=1&bdt=731&idt=213&shv=r20230207&mjsv=m202302010101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D1c30391e001b3ba4-225b631d94d90050%3AT%3D1675921716%3ART%3D1675921716%3AS%3DALNI_MaiDzCQ0ChgjsUzIvi2tIN95W3ErA&gpic=UID%3D00000bbe9165f256%3AT%3D1675921716%3ART%3D1675921716%3AS%3DALNI_MYmF1XmFQggQfVv-WQwyPoGzTR0FA&prev_fmts=0x0%2C640x280%2C640x280&nras=1&correlator=2423179495149&frm=20&pv=1&ga_vid=1938454109.1675921715&ga_sid=1675931635&ga_hid=1807947351&ga_fc=1&u_tz=0&u_his=2&u_h=864&u_w=1536&u_ah=824&u_aw=1536&u_cd=24&u_sd=1.25&dmc=8&adx=260&ady=1318&biw=1519&bih=754&scr_x=0&scr_y=0&eid=44759875%2C44759926%2C44759837%2C31071756%2C31072295%2C31071260&oid=2&pvsid=2111052763673641&tmod=385105460&uas=0&nvt=1&eae=0&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C1536%2C0%2C1536%2C824%2C1536%2C754&vis=1&rsz=%7C%7CEebr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&jar=2023-02-09-05&ifi=4&uci=a!4&btvi=2&fsb=1&xpc=AnpGs9PRoE&p=https%3A//rrbappreg.net&dtd=10935
साथ ही सरकार द्वारा यह भी निश्चित किया गया है की यह सब्सिडी तीस दिनों के अंदर ही लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा कर दिए जाएँ. इसके लिए प्लांट के वितरण करने वाली कंपनी को भी आदेश दे दिए गए हैं की वह 15 दिन के अंदर ही अंदर इसके अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी पर नेट मॉनिटरिंग कर दे.
अगर कोई भी नागरिक इससे जुड़ी और भी जानकारी पाना चाहते हैं तो वह सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के प्राप्त कर सकतें हैं. वहीं एक और जानकारी दे दें की सरकार द्वारा सोलार प्लांट के इंस्टाल के लिए मान्यता वाली एजेंसियों के बारे में हर राज्य की सूची की अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है
Toll free no.-
1800-180-3333
इस सोलार प्लांट को खरीदने से पहले एक बार आप इसकी वॉरंटी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें. वैसे तो 20-25 साल की वॉरंटी हर सोलार पेनल के साथ दी जाती है.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि do तरह के सोलार प्लांट काफी प्रचलित हैं. पहला है नोक्रिस्ट लाइन और दूसरा है पॉलीक्रिस्ट लाइन इन दोनों की ही अपनी अपनी विशेषताएं हैं.
जानिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया-
- आवेदक को सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- अब इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब अपने स्टेट को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अब आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा.
- अब आवेदक को इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को आपको भरना है.
- भरने के बाद अब सुमित के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- इस तरह से आपको इस योजने के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ इस पोर्टल पर बने रहे.
Official Website | Click Here |