प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023, Pradhanmantri Mudra Loan Yojna, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता और मुख्य दस्तावेज, mudra.org.in

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन, Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2023, जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया, how to apply ? प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, online Ragistration

हमारे देश में छोटे व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि देश में रोजगार के अवसर पैदा हो, लोगो को रोजगार मिले और देश की अर्थव्यवस्था ठीक हो जाये, ऐसे में छोटे व्यवसाय को शुरू करने या उन्हें आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार प्रसाय किये जा रहे है, ऐसे में नागरिको को इसे शुरू करने के लिए सरकार द्वारा लोन प्रदान किये जायेंगे.

इसके लिए एक नई योजना की शुरुआत की गयी है, जिसका नाम है- ‘प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना’ यह योजना क्या है ? इस योजना का लाभ कैसे ले ? इस योजना में आवेदन कैसे करे ? इसका लाभ क्या है ? इसकी पात्रता, मुख्य दस्तावेज, उद्देश्य आदि के बारे में हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा जा रहा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना है.

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2023

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना 2023 को शुरू किया गया है. इस योजना में इस बार बजट की घोषणा के दौरान 3 लाख करोड़ रूपये आवंटित किये गए है. इस योजना के अंतर्गत लाभ लेकर देश के नागरिक अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते है और पैसा कमा सकते है ऐसे में देश से बेरोजगारी का स्तर भी घटेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को इस योजना का काफी लाभ मिलेगा.

इस योजना के अंतर्गत लोन लेने पर लाभार्थी को किसी तरह का कोई शुल्क यानि की कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना है. इस बार इस योजना में कुछ बदलाव किये गए है जोकि लोन चुकाने की अवधि 5 साल बढ़ा दी गयी है. इस योजना में लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदन करना है, आवेदन करने के बाद फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा फिर लोन क्लियर कर दिया जायेगा, इसके लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है.

mudra yojna feature image

आपको जानकारी के लिए बता दे कि सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 10 लाख तक का लोन मुहैया करवाया जायेगा. यह लोन पूरी तरह से बिना गारंटी के मिलता है. सरकार द्वारा कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए भी लोन प्रदान किया जायेगा, जिससे की ट्रैक्टर, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, माल परिवहन वाहन, तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा आदि खरीद सकते है.

कमर्शियल वाहन खरीदने के साथ ही कृषि व पशुपालन के लिए, व्यापारियों के लिए, दुकानदारों के लिए और सर्विस सेक्टर के लिए भी लोन प्रदान किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत 2020-21 की पहली तीन तिमाही में 91% लाभार्थियों को लोन दे दिए गए है. अब तक इस योजना में अंतर्गत कुल 2.68 करोड़ लाभार्थियों को मंजूरी मिली है. मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 50000 से लेकर 1000000 तक का लोन प्रदान किया जाता है.

योजना के प्रकार

  • शिशु लोन: इस योजना के अंतर्गत 50000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा.
  • किशोर लोन: इस योजना के अंतर्गत 50000 से लेकर 500000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा.
  • तरुण लोन: इस योजना के अंतर्गत 500000 से लेकर 1000000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा.

जानिए इस योजना के अंतर्गत कौन-कौन होगा लाभार्थी-

  • सोल प्रोपराइटर
  • पार्टनरशिप
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानें
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • विक्रेता
  • माइक्रो मेनूफैक्चरिंग फॉर्म

HIGHLIGHTS : Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2023

  • इस योजना में देश के लोगो को खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है
  • इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जा रहा है.
  • लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रोसेसिंग का कुछ भी शुल्क नहीं देना है.
  • इस योजना में तीन तरह के लोन दिए जाते है, शिशु, किशोर, तरुण यह इनके प्रकार है.
  • शिशु लोन के अंतर्गत लाभार्थी को 50000 तक का लोन प्रदान किया जायेगा.
  • किशोर लोन में 50000 से लेकर 500000 तक का लोन प्रदान किया जायेगा.
  • तरुण लोन में 500000 से लेकर 1000000 तक का लोन प्रदान किया जायेगा.
  • इस योजना के अंतर्गत नागरिको को अपना व्यवसाय आरम्भ करने के लिए बिना गारंटी के लोन दिया जायेगा.
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को एक मुद्रा कार्ड दिया जायेगा, जिसकी मदद से ज़रूरत पड़ने पर पैसे खर्च किये जा सकते है.

जानिए आवेदन करने की पात्रता और मुख्य दस्तावेज

जो भी इक्छुक लोग Pradhanmantri Mudra Loan yojna में आवेदन करने जा रहे है तो इससे पहले इसकी पात्रता और मुख्य दस्तावेज के बारे में विस्तार से जान ले. हम आपको अपने आर्टिकल में आगे इस बारे में समूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है. निचे बताई जा रही पात्रता निम्न है.

पात्रता

  1. छोटा व्यवसाय को शुरू करने और आगे बढ़ाने के लिए यह लोन दिया जायेगा.
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  3. आवेदक का बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए.

मुख्य दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. स्थायी निवासी पता
  4. बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण
  5. पिछले तीन सालो की Balance Sheet
  6. Income Tax Returns और Self tax Returns
  7. पासपोर्ट फोटो

जानिए मुद्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

जो भी इक्छुक नागरिक Pradhanmantri Mudra Loan yojna के अंतर्गत आवेदन कर इसका लाभ लेना चाहते है तो, वह हमारे द्वारा बताई जा रही प्रक्रिया को फॉलो कर आसानी से कर सकते है. इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में हम आपको विस्तार से अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना है. निचे बताई जा रही प्रक्रिया निम्न है.

  • सबसे पहले मुद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
  • अब होम पेज में मुद्रा योजना के प्रकार खुलकर आएंगे, शिशु, किशोर, तरुण
 Pradhanmantri Mudra Loan yojna official website
  • इसपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा इस पर से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर ले.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को अब आपको भरना है फिर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना है.
  • अब इस आवेदन फॉर्म को ले जाकर नजदीकी बैंक में जमा करना है.
  • इस फॉर्म को जमा करने के बाद आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा.
  • फिर सब सत्यापन हो जायेगा तो एक महीने के अंदर आपको लोन प्रदान कर दिया जायेगा.
  • इस तरह से आपकी मुद्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

जानिए मुद्रा पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

pm mudra loan yojna login process
  • अब लॉगिन फॉर्म खुलेगा इसमें अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज कर दे.
  • इसके बाद अब लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
  • इस तरह से आपकी मुद्रा पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

जानिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • इक्छुक नागरिक को सबसे पहले अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लेकर नज़दीकी सरकारी बैंक ,निजी बैंक ,ग्रामीण बैंक और वाणिज्य बैंक आदि में जाना है.
  • फिर वहां से इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए एक आवेदन फॉर्म लेना है.
  • अब इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को आपको भरना है.
  • फिर सभी दस्तावेजों को इसमें अटैच करना है.
  • अटैच करने के बाद अब यह आवेदन फॉर्म बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दे.
  • फॉर्म को जमा करने के बाद इसका सत्यापन किया जायेगा फिर इसका सत्यापन हो जाने के बाद एक महीने के अंदर आपको लोन दे दिया जायेगा.

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

Ayushman Bharat Yojana Online Registration 2023

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023

योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक-
  1. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank
  2. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  3. कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank)
  4. आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank)
  5. j&k बैंक (j & k bank)
  6. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank)
  7. सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)
  8. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  9. आंध्र बैंक (AndhrFederal Banka Bank)
  10. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
  11. देना बैंक (Dena Bank)
  12. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  13. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)
  14. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  15. तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक (Tamil nadu marsatil bank)
  16. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  17. केनरा बैंक (Canara Bank)
  18. फेडरल बैंक (Federal Bank)
  19. इंडियन बैंक (Indian Bank)
  20. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  21. सरस्वत बैंक (Saraswat Bank)
  22. यूको बैंक (Uco bank)
  23. बैंक ऑफ़ बरोदा (Bank of baroda)
  24. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
  25. एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)
  26. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
  27. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce)
  28. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
  29. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

हेल्पलाइन नंबर

राज्यफ़ोन नंबर
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
अरुणाचल प्रदेश18003453988
बिहार18003456195
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
दमन और दीव18002338944
दादरा नगर हवेली18002338944
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
जम्मू और कश्मीर18001807087
केरल180042511222
कर्नाटक180042597777
लक्षद्वीप4842369090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
छत्तीसगढ़18002334358
मध्य प्रदेश18002334035
नगालैंड18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी.18001800124
ओडिशा18003456551
पंजाब18001802222
पुडुचेरी18004250016
राजस्थान18001806546
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
तेलंगाना18004258933
उत्तराखंड18001804167
उत्तर प्रदेश18001027788
पश्चिम बंगाल18003453344

Pradhanmantri Mudra Loan Yojana FaQs

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ?इस योजना में आवेदन कैसे करे ?

इस योजना में देश के लोगो को खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है.

इस योजना के अंतर्गत कितने रुपये तक का लोन दिया जा रहा है?

इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जा रहा है.

लोन लेने के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी?

इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रोसेसिंग का कुछ भी शुल्क नहीं देना है.

इस योजना के अंदर किस तरह के लोन दिए जायेंगे?

इस योजना में तीन तरह के लोन दिए जाते है, शिशु, किशोर, तरुण यह इनके प्रकार है.

इस योजना में आवेदन कैसे करे ?

इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में हमने अपने इस आर्टिकल में बताया है जानने के लिए यह आर्टिकल को पूरा पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top