प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म 2023 www.pmujjwalayojana.com बीपीएल न्यू लिस्ट & KYC Form

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म 2023 www.pmujjwalayojana.com बीपीएल न्यू लिस्ट & KYC Form: केंद्र सरकार हमेशा जनता की मदद और उन्हें हर तरह से लाभ पहुंचने के लिए कोई न कोई योजना लेकर ही आती है. अभी भी हम बात करने जा रहे है कुछ इनमे से ही एक योजना के बारे में. जैसा की आप सभी जानते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में गरीब महिलाओ के लिए एक योजना शुरू की थी जिसमें उन्हें मुफ्त में गैस चूल्हा कनेक्शन प्रदान किया गया था. बता दे कि इस योजना का नाम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना है. हम इस योजना के बारे में विस्तार से बात आगे इस आर्टिकल में करेंगे लेकिन अभी आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट 2023 जारी कर दी गयी है.

इस लिस्ट को केंद्र सरकार द्वारा एक ऑफिसियल वेबसाइट लॉन्च कर जारी किया गया है. जिन महिलाओं ने इसका लाभ पाने के लिए आवेदन किया था. अब वह अपना नाम इस सूची में देख सकती है. वही इस ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में और साथ ही इसके लिए कैसे आवेदन करना है, कैसे आप अपना नाम देख सकते है साथ ही क्या पात्रता होना ज़रूरी है इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे. तो चलिए बने रहिये हमारे साथ और जानिए सम्पूर्ण जानकारी.

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म 2023

दोस्तों बता दे कि प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2023 हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को शुरू की थी. जिसमें गरीब वर्ग की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस प्रदान की गयी थी. जिसके बाद से महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाने से मुक्ति मिल गयी. यह योजना गरीब महिलाओ के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया एक तोहफा है. जो अब तक काफी लाभकारी साबित हुई है. बता दे कि जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमज़ोर है उनके लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है. वही इस योजना के आने के बाद से केंद्र सरकार लगातार इसी पर काम कर रही है, जिससे की देश में 100 फीसदी महिलाओं को इस मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ मिले.

अब बात करते है इस योजना को लाने के पीछे सरकार के विचार और उद्देश्य की तो चलिए जानने के लिए बने रहिये इस आर्टिकल पर. प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2023 को लागू करने से केंद्र सरकार का उद्देश्य यह है की गरीब वर्ग की महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे, आग धुंए सबसे जल्द ही राहत मिल जाये. वही बात करे सबसे बड़े उद्देश्य की तो इसको लाने से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनके स्वास्थ की चिंता करना है. इसके साथ ही LPG गैस का घर में उपयोग हो इसके लिए भी बढ़ावा देना है. बता दे कि इस योजना को शुरू करने के लिए 8 हज़ार करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी.

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना 2023

PM उज्ज्वला योजना 2023 का उद्देश्य 

चलिए हम अब बात करते है इस प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2023 से होने वाले लाभ और विशेषताओं के बारे में. बता दे कि इससे गरीब वर्ग और आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को कई तरह के फायदे हुए है और आगे भी होते रहेंगे. मुफ्त गैस कनेक्शन मिल जाने से महिलाओं के साथ ही देश की भी तररकी होगी अब आप सोच रहे होंगे कैसे तो. हम आपको बता दे की गोबर के उपलों पर खाना बनाया जाता था जिससे धुआं हुआ करता था इस कनेक्शन के मिलने से धुआं के कारण होने वाली मौतों में कमी आएगी.

इसके साथ ही धुंए से जो बच्चो का स्वास्थ ख़राब हो जाता है उस मामले में भी गिरावट आएगी. धुंए के कारण जो वायु प्रदूषित होती है इस योजना के आने से उसमे भी कमी आएगी मतलब भी वायु प्रदूषण घटेगा. वही इसके साथ ही जंगल में पेड़ो की कटाई की संख्या में गिरावट आएगी. ऐसे ही इस योजना के आने के बाद से कई तरह के जनता को लाभ मिले है.

उज्ज्वला योजना BPL न्यू लिस्ट 2023

जिन महिलाओ ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए नए आवेदन दिए थे. उन्ही सबके नाम की एक प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना सूची अब केंद्र सरकार द्वारा जारी कर दी गयी है. लाभार्थी अपना नाम इसमें देख सकते है. बता दे कि कोरोना महामारी जैसे दौर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन महीने तक गरीब लोग जिनके पास BPL कार्ड है उन्हें मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया था. जिससे कि गरीब लोग अपना इस संकट के दौरान आसानी से बिना किसी परेशानी के जीवन यापन कर सके.

यह केंद्र सरकार द्वारा महामारी के दौर में उठाया गया बेहद सहारनीय कदम था. जिसकी जनता ने भी काफी तारीफ कि थी. केंद्र सरकार ने इस महामारी के दौर से ही जनता का जीवन यापन सरल करने के लिए कई मदद की थी और कई योजनाए भी लागू की थी. तो चलिए अभी हम बात करेंगे की जो यह अभी नई PM उज्ज्वला योजना 2023 न्यू लिस्ट जारी की गयी है उसे कैसे देखे और इस योजना से जुड़े कुछ हाइलाइट्स पर भी चर्चा करेंगे.

new update :

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना के अंतर्गत बहुत बड़ा बदलाव किया गया है, जिसमे की अब सभी राशन कार्ड धारक एलपीजी गैस उज्ज्वला योजना के लिए पात्र माने जाएंगे. PMUY LPG Gas Connection Scheme 2023 के अंतर्गत केंद्र सरकार 1600 रुपए की सब्सिडी पात्र लाभार्थियों को नया गैस कनेक्शन लेने पर उपलब्ध कराती है. अब तक देश की करीब 7.4 करोड़ महिलाओं को मुफ्त में सिलेंडर प्रदान किये गए है.

एक देश एक राशन कार्ड योजना 2023

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 कनेक्शन वितरण

Name of the StatesTotal Connections Provided  
Andaman & Nicobar Islands13,103
Andhra Pradesh3,90,998
Arunachal Pradesh44,668
Assam34,93,730
Bihar85,71,668
Chandigarh88
Chhattisgarh29,98,629
Dadra and Nagar Haveli14,438
Daman and Diu427
Delhi77,051
Goa1,082
Gujarat29,07,682
Haryana7,30,702
Himachal Pradesh1,36,084
Jammu and Kashmir12,03,246
Jharkhand32,93,035
Karnataka31,51,238
Kerala2,56,303
Lakshadweep292
Madhya Pradesh71,79,224
Maharashtra44,37,624
Manipur1,56,195
Meghalaya1,50,664
Mizoram28,123
Nagaland55,143
Odisha47,50,478
Puducherry13,566
Punjab12,25,067
Rajasthan63,92,482
Sikkim8,747
Tamil Nadu32,43,190
Telangana10,75,202
Tripura2,72,323
Uttar Pradesh1,47,86,745
Uttarakhand4,04,703
West Bengal88,76,053

HIGHLIGHTS : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023

  • आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को केंद्र सरकार देगी मुफ्त में गैस सिलेंडर
  • नए आवेदन किये गए महिलाओं के नाम की आ गयी नई सूची
  • महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे और धुंए से जल्द ही मिलेगी राहत
  • हवा में होने वाले वायु प्रदूषण के स्तर में आयी गिरावट
  • धुंए के कारण होने वाली मौतों के आकड़ो में आएगी कमी
  • बच्चो का स्वास्थ रहेगा स्वस्थ
  • महिलाओं की सेहत में होगा सुधार/ नहीं झेलनी पड़ेगी स्वास्थ संबधी समस्याए
  • महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा
  • जंगल में पेड़ो की कटाई नहीं होगी
  • प्रदूषित हवा से मिलेगी निजात

ऐसे करे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन –

  • इसका लाभ पाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. उस वेबसाइट को खोलने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का होमपेज खुल जाएगा, जो इस तरह का दिखाई देगा.
  • अब आपको एक डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म 2023 वाले ऑप्शन पर जाकर बटन क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा आप इसे डाउनलोड करले और फिर इसका प्रिंट निकाल ले.
  • डाउनलोड करने के बाद आप इस फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भर दे. इसके बाद भरकर अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र में जमा कराना होगा. साथ ही इसके साथ मांगे गए सभी दस्तावेज भी संग्लन करे. इन सब प्रक्रिया के बाद आपको अपना कनेक्शन मिल जायेगा.

किसान रथ मोबाइल एप्प डाउनलोड

जानिए क्या होगी इसकी पात्रता और महत्वपूर्ण दस्तावेज

पात्रतामहत्वपूर्ण दस्तावेज
1.आवेदक महिला होना ज़रूरी1.आवेदिका का पासपोर्ट फोटो
2. महिला की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा2. आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड
3. महिला गरीबी रेखा से नीचे होनी चाहिए3. राशन कार्ड
4. बैंक में खाता होना अनिवार्य4. BPL सर्टिफिकेट
5. पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए

जानिए आप कैसे देख सकते है उज्ज्वला योजना BPL NEW लिस्ट 2023?

अगर अपने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन किया है और आप अपना नाम इस सूची में देखना चाहते है तो हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप इसे देख सकते है. तो चलिए जानने के लिए नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे …

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आपके सामने कुछ इस तरह का होमपेज खुलेगा, जिसमें आपको एक फॉर्म नज़र आएगा इसपर आपको क्लिक करके पूछी गयी जानकारी को भरना होगा. जैसे की- राज्य, जिला तहसील आदि.
  • इन सब पूछी गयी जानकारी के चयन के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपके सामने लाभार्थी के नाम की नई लिस्ट खुल जाएगी, वही इस लिस्ट में आप अपना नाम आसानी से देख सकते है.

जानिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • जो इच्छुक महिला इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहती है उन्हें इसके लिए आवेदन पत्र योजना की ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड करना है.
  • इसके बाद अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है. जैसे आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर ,नाम ,पता आदि.
  • अब आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करके अपने निकटतम गैस एजेंसी में जाकर जमा कर दे.
  • गैस एजेंसी अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म तथा सभी दस्तावेज़ सत्यापित कर 10 से 15 दिन के अंदर आपका एल पी जी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2023

और आखिर में पेश है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की कुछ ‘झलकियां’

योजना का नामप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
योजना की शुरुआत1 मई 2016
किसके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लाभार्थीगरीब वर्ग की महिलाएं
उद्देश्यएलपीजी गैस को बढ़ावा देना/महिलाओं की सेहत का ध्यान देना
विशेषताजंगल में पेड़ो की कटाई में कमी/ वायु प्रदूषण में गिरावट
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmuy.gov.in/
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 आवेदन फॉर्मDownload Here
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 केवाईसी फॉर्मDownload Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top