फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म 2023, Free Ration Card Yojana Apply Online State Wise & Helpline Number

updatedफ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म 2023, Free Ration Card Yojana Apply Online State Wise & Helpline Number:- केंद्र सरकार भारत देश के गरीब वर्ग के लोगों को फ्री राशन कार्ड 2023 प्रदान करने के लिए योजना लेकर आ रही है. इस योजना में गरीब लोगों को कई फायदे मिलने वाले है. इस योजना में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें सरकार द्वारा मुफ्त में राशन कार्ड प्रदान किये जायेंगे. इस राशन कार्ड से गरीब लोगों को सरकारी राशन की दुकान से काम रियायती दरों पर सामान उपलब्ध कराया जायेगा जिस से गरीब लोग अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकेंगे.

इस योजना के तहत वह लोग इसके पात्र रहेंगे जो एपीएल और बीपीएल परिवार से सम्बंधित है, लेकिन उनके पास कार्ड नहीं है. केंद्र सरकार द्वारा यह योजना देश के सभी राज्य के लोगों के लिए है. इस योजना का लाभ इक्छुक लोग कैसे ले सकते है, फ्री राशन कार्ड 2023 आवेदन करने की क्या प्रक्रिया रहेगी इन सब के बारे में हम आपको विस्तार से सभी जानकारी देने जा रहे है. यह सब जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा.

फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

इस फ्री राशन कार्ड 2023 योजना के बारे में बात करते है. केंद्र सरकार ने यह योजना लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए शुरू की है. देश में जब सभी लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे थे तब सरकार ने ऐसे लोगों को जिनके पास खाने के लिए भी नहीं था उनके भूखे मरने की नौबत आ गयी थी सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के साथ ही गरीब वर्ग के लोगों को फ्री में राशन बांटने का काम किया था.

इस काम से उस महामारी के दौर में सभी लोगों को काफी मदद मिली थी. सरकार का लोगों को फ्री में राशन कार्ड देने का फैसला एक बेहद ही सहारनीय है. देश के जो भी राज्य के लोग मुफ्त में राशन कार्ड लेना चाहते है तो इसके लिए आपको फ्री राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

फ्री राशन कार्ड के प्रकार

अभी बात करते है इसकी राशन कार्ड की केटेगरी के बारे मे आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार ने इसे तीन वर्गो में बांटा है. पहला है APL राशन कार्ड ये कारक उन लोगों को मिलता है जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन करते है. दूसरा है BPL राशन कार्ड यह कार्ड उन लोगों को मिलता है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते है. तीसरा है AAY राशन कार्ड यह कार्ड उन लोगों को मिलता है जो गरीबी रेखा में सबसे नीचे आते है और उनकी आय भी तय नहीं रहती वह अपना जीवन यापन आसानी से नहीं कर सकते है, उन्हें यह कार्ड प्रदान किया जाता है. ताकि उन्हें कम दरों पर राशन मिले.

अब बात करते है एक और कार्ड के प्रकार की जिसे शामिल किया गया है. अन्नपूर्णा कार्ड में असहाय ,अति गरीब और अभावग्रस्त लोगों को शामिल किया गया है. इसमें उन्हें भी शामिल किया है जो पेंशन पाने के हक़दार है लेकिन उन्हें नहीं मिल पा रही है. ऐसे लोग इस कार्ड के माध्यम से अपनी पेंशन पाने का लाभ आसानी से ले सकते है. तो दोस्तों यह थे सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन कार्ड के बारे में जानकारी और उनके प्रकार.

एक देश एक राशन कार्ड योजना 2023

Free Ration Card 2023 Yojana

बता दे की सरकार ने कोरोना काल में लोगों की बहुत मदद की है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे उन्हें इस योजना के तहत लाभ देने के लिए राज्य सरकार लोगों को ई-कूपन पास की सुविधा दे रही हैं. केंद्र सरकार की योजना GOI NFSA के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को हर महीने 5 किलो परिवार के प्रति सदस्य को और इसके साथ ही 1 किलो दाल 3 महीने मुफ्त में में प्रदान की जा रही थी.

वही अब बात करते है कि मुफ्त राशन कार्ड योजना 2023 के तहत लोगों को कितना अनाज दिया जायेगा. इस नयी योजना से लोगों को कई फायदे मिलने वाले है. इस कार्ड का लाभ पाने वाले लोग जिनके पास APL BPL या AAY कार्ड है उन्हें सरकार द्वारा 5 किलो राशन, दाल और अन्य सामान मिलेगा. वही अभी नए राशन कार्ड के आवदेन पर भी काम चल रहा है. जल्द से जल्द ही लोगों को यह कार्ड वितरित कर दिए जायेंगे.

मुफ्त राशन कार्ड के उपयोग

जैसा कि आप सभी लोग जानते है यह राशन कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसका उपयोग कहां-कहां होने वाला है आइये हम इस पर चर्चा करते है और जानते है इसके उपयोग के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें. राशन कार्ड का उपयोग कर हम गैस कनेक्शन लेने के लिए कर सकते है, राशन दुकानों से कम दर में सामान खरीदने के लिए.

इसके साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर पासपोर्ट बनवाने, बैंक में खाता खुलवाने, जीवन बीमा लेने, ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र बनवाने के लिए भी किया जा सकता है. वही नया सिम कार्ड खरीदने के लिए भी राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है. स्कूल कॉलेज में स्कॉलरशिप लेने के लिए और साथ ही अन्य सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए हम इस राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है.

HIGHLIGHTS: मुफ्त राशन कार्ड योजना 2023

  • सरकार द्वारा इस कार्ड से लोगों को मुफ्त राशन का लाभ दिया जायेगा.
  • राशन कार्ड का उपयोग किसी भी सरकारी काम में उपयोग कर सकते है इसके साथ ही अन्य दस्तावेज बनवाने में भी इसका उपयोग कर सकते है.
  • राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम दर्ज करवाना ज़रूरी है.
  • सरकार ने अब इस सुविधा को और आसान करने के लिए फ्री राशन एप भी लॉन्च कर दिया है.
  • केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड का विवरण सभी राज्यों के लिए ऑनलाइन कर दिया गया है.
  • राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना ज़रूरी है.
  • वही यह राशन कार्ड राशन कार्ड केवल परिवार के मुखिया के नाम से जारी किया जाएगा.

जानिए आवेदन करने के लिए पात्रता और मुख्य दस्तावेज

दोस्तों अब बात करते है इस मुफ्त राशन कार्ड योजना 2023 का लाभ लेने के लिए इसकी पात्रता क्या होगी और इसके लिए क्या दस्तावेज ज़रूरी है. अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते है तो सबसे पहले आप इसके बारे में पूरी जानकारी लेने के साथ ही महत्वपूर्ण दस्तवेजो के बारे में जान ले और इसकी पात्रता के बारे में भी कि आप इसके आवेदन करने के पात्र है भी या नहीं. इसमें आवेदन करने के लिए निवास का प्रमाण पत्र होना चाहिए जहां वह रह रहे है. इसके साथ ही आवेदक को बीपीएल परिवार की श्रेणी में आना ज़रूरी है. वही बता दे कि राशन कार्ड मानदंड ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों में ही अलग-अलग होंगे. यह थी इस कार्ड को पाने की पात्रता. अब बात करते है इसके मुख्य दस्तावेज के बारे में-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट फोटो
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन डिटेल्स
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

नवजात शिशु के लिए

  • ओरिजिनल राशन कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड

परिवार वधू का नाम जोड़ने के लिए

  • शादी का प्रमाण पत्र
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

जानिए फ्री राशन कार्ड योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया

देश के जो भी इक्छुक लोग इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है और फ्री राशन कार्ड 2023 बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो हमारे द्वारा नीचे बताई जा रही स्टेप को फॉलो करे:-

  • सबसे पहले आपको राज्य के खाद्य वितरण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आपको आसानी से ई-कूपन / अस्थायी राशन कार्ड लागू लिंक मिल जायेगा के इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें आपको मोबाइल नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
  • सबमिट के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसको आपको सबमिट करना है. अब यह हो जाने के बाद एक और फॉर्म खुलेगा.
  • दोस्तों अब यह सबमिट करने के लिए विवरण अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होगा जहां आपको उन्हें सबमिट करने की ज़रूरत है. इसमें परिवार के मुखिया का नाम, आयु, आधार संख्या और परिवार में सदस्य की संख्या भरनी होगी.
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म निर्वाचन क्षेत्र जमा करने और उसमें पूरा पता भरने के बाद परिवार के मुखिया के आधार कार्ड की फोटो और परिवार के सदस्यों के फोटो अपलोड करने है इस साइट पर.
  • जैसे ही आप जमा करेंगे आपको एक मैसेज अपने मोबाइल नंबर पर मिलेगा. इसमें एक लिंक होगा जिससे आप अस्थायी राशन कार्ड डाउनलोड कर निकटतम राशन दुकान से सामान खरीद सकते है.

दोस्तों यह थी राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अब हम बात करते है की नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में कैसे जोड़े. तो इसके लिए भी आपको हमारे द्वारा नीचे बताई जा रही स्टेप्स को फॉलो करना है, यह स्टेप दो प्रकार की है इसमें आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है और साथ में ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है. हम आपको दोनों स्टेप बताने जा रहे है.

Free Ration Card 2023 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद होमपेज पोर्टल पर लॉग इन करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक नाम जोड़ने का विकल्प सामने आएगा आपको उसपर जाकर क्लिक करना है.
  • अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इसमें पूछी गयी सारी जानकारी भरकर मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करना है.
  • जब यह पूरी प्रक्रिया हो जाये तो आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने के रेफरेंस नंबर आएगा आपको इसे संभाल कर रखना होगा.
  • बता दे कि यह नंबर का उपयोग कर आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं.

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर नाम जोड़ने हेतु एक आवेदन फॉर्म लेना होगा.
  • फॉर्म लेने के बाद आपको इसे ध्यानपूर्वक भरना है और इसमें पूछी सभी जानकारी को भरना है.
  • अब आपको मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेज को इसमें अटैच करना है.
  • इसके बाद इस पुरे फॉर्म को फॉर्म आवेदन शुल्क के साथ जमा करना होगा.
  • जमा करने पर आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा इसे आपको हमेशा संभाल कर रखना होगा.
  • फॉर्म जमा करने के बाद आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा जिसके 2 हफ्ते के बाद आपको राशन कार्ड मिल जाएगा मिल जायेगा.

जानिए फ्री राशन ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाना है.
  • दूसरी स्टेप में आपको इस पर फ्री राशन एप सर्च करना है.
  • अब आपको सही वाले राशन कार्ड पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करना है.
  • इस तरह आप इस एप को डाउनलोड कर सकते है.

जानिए कैसे देख सकते है फ्री राशन कार्ड स्टेट वाइज लिस्ट 2023

केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड का विवरण सभी राज्यों के लिए ऑनलाइन कर दिया गया है, अब इस सुविधा के बाद सभी राज्य के लोग अपने राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर देख सकते है. बता दे कि इसकी प्रक्रिया बेहद ही आसान है, इसके लिए ज्यादा परेशान होने ही जरूरत नहीं है. हम आपको जिस जिस राज्य में इसकी सुविधा उपलब्ध है उन राज्यों के नाम की लिस्ट नीचे दे रहे है इसके साथ ही आपको हम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट भी बताने जा रहे है, आप इस पर जाकर फ्री राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस देख सकते है. यह लिस्ट कुछ इस प्रकार से है-

राज्य का नामऑफिसियल वेबसाइट
असमCheck Here
अरुणाचल प्रदेशCheck Here
आंध्र प्रदेशCheck Here
बिहारCheck Here
दिल्लीCheck Here
छत्तीसगढ़Check Here
चंडीगढ़Check Here
हिमाचल प्रदेशCheck Here
हरियाणाCheck Here
गुजरातCheck Here
झारखंडCheck Here
जम्मू कश्मीरCheck Here
कर्नाटकCheck Here
केरलCheck Here
मध्य प्रदेशCheck Here
मणिपुरCheck Here
महाराष्ट्रCheck Here
मिजोरमCheck Here
ओडिशाCheck Here
पंजाबCheck Here
राजस्थानCheck Here
तमिलनाडुCheck Here
सिक्किमCheck Here
उत्तराखंडCheck Here
उत्तर प्रदेशCheck Here

जानिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया

दोस्तों जैसा ही आप सभी जानते है राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना ज़रूरी है. इसके लिए हम आपको क्या करना उसकी प्रक्रिया बताने जा रहे है-

  • दोस्तों सबसे पहले आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • इसके बाद होमपेज में आपको Start Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स भरनी है,जैसे कि- एड्रेस डिटेल- जिला और राज्य आदि.
  • इसके बाद आपको ‘Ration Card’ बेनिफिट टाइप के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. अब राशन कार्ड स्कीम को सिलेक्ट कर अपना राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
  • इसको दर्ज करने के बाद आपको एक मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा अब ओटीपी भर कर सबमिट कर दे. अब आपका रजिस्ट्रशन प्रोसेस पूरा हो जायेगा.

दोस्तों इस प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और वेरीफाई होने के बाद आधार नंबर लिंक्ड हो जायेगा.

Free Ration Card 2023 Helpline Numbers State Wise

StateHelpline NumbersLandline Numbers and Email ID
West Bengal1967, 1800-345-550503322535293, ica-dept@wb.gov.in
Uttarakhand1800-180-2000, 1800-180-418801352780765, comm-fcs-uk@nic.in
Uttar Pradesh1967, 1800-180-015005512239296, up.fncs@gmail.com
Tripura1967, 1800-345-366503812326308, dir.fcs-tr@nic.in
Telangana1967, 1800-4250-033304023310462, dir_cs@ap.gov.in
Tamil Nadu1967, 1800-425-590104325665566, 04428592828, webadmin.tn@nic.in
Sikkim1967, 1800-345-323603592202708, secy-food@sikkim.gov.in
Rajasthan1800-180-612701412227352, afcfood-rj@nic.in
Punjab1967, 1800-3006-131301722742803, secy.fs@punjab.gov.in
Puducherry1800-425-1082 (Puducherry), 1800-425-1083 (Karaikal), 1800-425-1084 (Mahe), 1800-425-1085 (Yanam)04132253345, civil.pon@nic.in
Odisha1967, 1800-345-6724, 1800-345-676006742536892, fcswsc@nic.in
Nagaland1800-345-3704, 1800-345-370503702233347, stateportal-ngl@negp.gov.in
Mizoram1967, 1860-222-222-789, 1800-345-389103892322872, fcscamizoram@gmail.com
Meghalaya1967, 1800-345-36700364-2224108, fcsca-meg@nic.in
Manipur1967, 1800-345-38210385-2450137, 0385-2451144, 0385-2450064, 8413975150, ranjan.yumnam@gov.in, cmmani@nic.in, cs-manipur@nic.in
Maharashtra1967, 1800-22-4950022-22025308, 022-22024592, 022-22042314, 22025277, helpline.mhpds@gov.in
Madhya Pradesh1967, 18107552441675, mpportal@mp.gov.in
Lakshadweep1800-425-318604896263703, +91-4896-262012, dfcs_lk@nic.in, dirfcs_lk@nic.in
Kerala1967, 1800-425-155004712320578, essentialscommodity@gmail.com
Karnataka1967, 1800-425-9339080-22259024, 080 – 22034562, prs-fcs@karnataka.gov.in
Jharkhand1967, 1800-345-6598, 1800-212-551206512400960, 0651-712-2723, 0896-958-3111, pgmsgov.jhar@gmail.com, pgms@dfcajharkhand.in, food.secy@gmail.com
Jammu and Kashmir1967, 1800-180-7011 (Kashmir), 1800-180-7106 (Jammu)01942506084, 01912566188, 01912472375, jk.fcsca@jk.gov.in
Himachal Pradesh1967, 1800-180-802601772623749, 01772623746, dfs-hp@nic.in, hpepds@gmail.com
Haryana1967, 1800-180-208701722701366, foods@hry.nic.in
Gujarat1967, 1800-233-550007923251163, 07923251165, 07923251170, secfcs@guj.gov.in, dire-cs-fcs@gujarat.gov.in
Goa1967, 1800-233-002208322226084, dir-csca.goa@nic.in
Delhi1967, 1800-110-841011-23378759, cfood@nic.in
Daman and Diu196702602230607, dycollg-dmn-dd@nic.in
Dadar and Nagar haveli1967, 1800-233-40040260-2640663, supplyoffice.sil@gmail.com
Chhattisgarh1967, 1800-233-36630771-2511974, dirfood.cg@gov.in
Chandigarh1967, 1800-180-206801722703956, fcs-chd@nic.in
Bihar1800-3456-19406122223051, secy-fsc-bih@nic.in
Assam1967, 1800-345-36119435064841, directorfcsca-as@assam@gov.in
Arunachal Pradesh196703602244290, dfpsarun@gmail.com
Andaman and Nicobar Island1967, 1800-343-319703192233345, dircs@and.nic.in
Andhra Pradesh1967, 1800-425-2977040-23494808 / 822, pds-ap@nic.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top