सीबीएससी बोर्ड द्वारा बच्चो के लिए CSIR Innovation Award 2023 से जुड़ी एक ज़रूरी घोषणा की गयी है. जिसमें बताया गया है कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा एक नेशनल लेवल का वैज्ञानिक रचनात्मकता कॉम्पिटिशन किया जा रहा है ये एक ‘जिज्ञासा विज्ञान महोत्सव 2023’ है.
CSIR Innovation Award 2023 में केवल 18 साल की कम उम्र वाले स्कूली छात्र ही भाग ले सकते हैं. इसके अंतर्गत एक कॉम्पिटिशन आयोजित किया जाता है, इसमें भाग लेने और जितने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया जायेगा. जिसमें एक प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार में एक लाख रुपये की राशि शामिल है.
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा इस कॉम्पिटिशन को आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान की समझ और अपनी क्रिएटिव टैलेंट को दिखाने का मौका मिलेगा. इससे उनकी रूचि भी बढ़ेगी.
इस कॉम्पिटिशन में कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है जैसे कि-
- प्रौद्योगिकी ऊर्जा
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता
- आपदा शमन
- स्वास्थ्य
- जलवायु परिवर्तन
- कृषि प्रौद्योगिकी
जानिए CSIR Innovation Award 2023 में भाग लेने की पात्रता क्या है?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जो भी बच्चे इस कॉम्पिटिशन में भाग लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले इसकी पात्रता के बारे में जान लेना चाहिए. हम आपको इससे जुड़ी ज़रूरी जानकारी और पात्रता बताने जा रहे है. नीचे बताई जा रही पात्रता निम्न है-
- भाग लेने के लिए छात्र का कक्षा 12 में और 18 साल से काम की उम्र होना ज़रूरी है.
- किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्यनरत होना चाहिए.
- साथ ही छात्र का भारतीय नागरिक होना आवयश्क है.
जानिए मिलने वाले पुरस्कार के बारे में-
रैंक | नगद राशि |
पहला पुरस्कार | 1,00,000 |
दूसरा पुरस्कार | 50,000 |
तीसरा पुरस्कार | 30,000 |
चौथा पुरस्कार | 20,000 |
पांचवा पुरस्कार | 10,000 |
जानिए भाग लेने के लिए आवेदन करने की क्या है प्रक्रिया-
- सबसे पहले छात्र इंग्लिश या फिर हिंदी में एक नवाचार प्रस्ताव रेडी करना है.
- इसके बाद अपने स्कूल के प्रधानध्यापक से एक प्रमाणीकरण पत्र और साथ में ये सब संलग्न कर लें.
- इसके साथ ही अपने और भी दस्तावेजों को इसमें शामिल करे.
- इस सब को एक लिफाफे में डालने के बाद लेफ्ट कोने पर सील कर दे
- इसके बाद इसे CIASC-2023 के रूप में चिह्नित कर लें.
- अब छात्र को इस लिफाफे को बताये गए पते पर पोस्ट करना है.
- इस तरह से आप भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Official Website | Visit Here |