MP Online Kiosk Registration 2023 & Login -कैसे करें एमपी ऑनलाइन कियोस्क में रजिस्ट्रेशन, आइये जानते है

क्या है एमपी ऑनलाइन कियोस्क पंजीकरण आइये जानते हैं. एमपी ऑनलाइन मध्य प्रदेश सरकार की एक ऐसी ई-गवर्नेंस योजना है, जो राज्य में रहने वाले लोगों के लिए सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन रुप से जानकारी लोगों तक पहुंचाती है. वहीं इस ई-गवर्नेंस योजना के माध्यम से  राज्य की आईटी कंसल्टेंसी फर्म और साथ ही टीसीएस के द्वारा ये एमपी ऑनलाइन पोर्टल चलाया जाता है. जानकारी के लिए बता दें की इस फर्म की शुरुआत जुलाई 2006 में की गई थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य के सभी 51 जिलों में 350 से अधिक तहसीलों में एमपीऑनलाइन कई तरह की सेवाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने में सहायता करता है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार ने  राज्य के सभी आम नागरिकों के लिए 28 हजार से ज्यादा कियोस्क की भी स्थापित किये गये है.

बता दें की मध्यप्रदेश सरकार कियोस्क के आवंटन के लिए अभी भी ऑनलाइन आवेदन दे रही है. जिसके माध्यम से ऐसे लोग जो  एमपीऑनलाइन कियोस्क की शुरुआत करना चाहते हैं उन सभी उम्मीदवारों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ऑनलाइन आवेदन करने का मौका सभी लोगों को दे रही है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप लोगों को एमपीऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस फार्म को भर सकते है औऱ साथ ही इस सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.  

MP Online Kiosk Registration 2022 & Login -कैसे करें एमपी ऑनलाइन कियोस्क में रजिस्ट्रेशन, आइये जानते है

एमपी ऑनलाइन कियोस्क रजिस्ट्रेशन फार्म कैसे भरें, आइये जानते हैं-

  • एमपी ऑनलाइन कियोस्क का रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के लिए आपको सबसे पहले एमपीऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट  mponline.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा. 
  • इसके बाद आपको  एमपी ऑनलाइन कियोस्क रजिस्ट्रेशन फार्म को फिल करना होगा.
  •  इसके बाद आपको मुख्य मेनू  में जाकर कियोस्क/निवासी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपको कियोस्क जाने आवेदन की दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपको एमपी ऑनलाइन कियोस्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म को मांगे गए विवरण के आधार पर भरना होगा और बाद में आप अपने फार्म को भर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर सबमिट करना होगा. 
  • इसके बाद आप आखिरी में एमपी ऑनलाइन कियोस्क लॉगिन कर सकते हैं. 

एमपी ऑनलाइन कियोस्क आवेदन कि  स्थिति की कैसे करें  जांच- 

  • एमपी ऑनलाइन कियोस्क आवेदन कि  स्थिति की जांच करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी आवेदन संख्या को  भरना होगा और इसके बाद आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जांच ऑनलाइन कर पायेंगे. 

कियोस्क जमा शुल्क का भुगतान और साथ ही किस तरह से करें स्थिति की जांच –

  • कियोस्क जमा शुल्क भुगतान की स्थिति जांचने के लिए  आपको भुगतान के विवरण पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद अब आप एमपीऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट  mponline.gov.in के द्वारा एमपी कियोस्क ऑनलाइन भुगतान की सारी जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते है.
  •  इसके साथ ही आप एमपी ऑनलाइन कियोस्क के ब्लयू प्रिंट के माध्यम से भी इसकी जांच कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप एमपीऑनलाइन के कस्टमर केयर नंबर 0755-6720200,  0755 6720222 और साथ ही कियोस्क संबंधित  जानकारी के लिए आप  0755-6644830-832 इस नंबर  भी कॉल करके भी जानकारी लें सकते हैं.
Official Websitehttps://www.mponline.gov.in/Portal/Index.aspx

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top