राजस्थान SSO आईडी 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – sso.rajasthan.gov.in SSO ID Portal Login:- राजस्थान सरकार ने अपने नागरिकों को सुविधा प्रदान करते हुए एक नयी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य के नागरिकों के लिए एसएसओ आईडी शुरू करने जा रही है. इस राजस्थान SSO आईडी से फायदा यह है कि नागरिक कई तरह के ऑनलाइन संबंधित काम और सरकारी वेबसाइट पर अपना काम करने के लिए एक ही नाम और और पासवर्ड का उपयोग कर सकते है.
इससे यह होगा कि हर काम के लिए नयी आईडी और पासवर्ड बनवाने की ज़रूरत नहीं होगी. इस एक SSO आईडी से ही लॉगिन कर आप सारा काम कर सकते है. हम आपको अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से इस आईडी से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है. जैसे कि- कैसे करे आवेदन, क्या होंगे मुख्य दस्तावेज, पात्रता, आदि. ऐसे में यह आईडी लोगो के लिए काफी लाभकारी साबित होने वाली है. दोस्तों यह पूरी जानकारी विस्तार से जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ने की ज़रूरत है.
राजस्थान SSO आईडी पोर्टल 2023
राजस्थान SSO आईडी का लाभ राज्य के सभी नागरिक जो अपना खुद का काम करते हो या प्राइवेट नौकरी करते हो. वह इस पोर्टल पर जारी की गयी सारी इ सेवाओं का लाभ ले सकते है. यह पोर्टल राज्यवासियों को एक जगह सारी सुविधाएं प्रदान करता है. बता दे कि राज्य के जो भी नागरिक इस आईडी को बनाकर सरकार द्वारा जारी किये गए इस पोर्टल का लाभ लेना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले राजस्थान SSO आईडी के ऑफिसियल ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है पर उससे पहले आपको इसकी आईडी बनानी है.
अभी तक अगर आपने अपनी आईडी नहीं बनवाई है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बना सकते है. इसकी आईडी बनाने के लिए किसी तरह का शुल्क देने कि आवयश्कता नहीं है. आप इसे फ्री में बना सकते है. अगर आपका इसमें पंजीकरण नहीं है तो आप इस पोर्टल में किसी भी सेवा का लाभ नहीं ले पायेंगे.
दोस्तों राजस्थान सरकार ने इसे ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू किया है. इस पोर्टल पर आईडी बनाने के बाद आपको इस पर लॉगिन करना होगा. आपकी आईडी जैसे ही इस पर बन जाएगी, आपको इस पोर्टल पर 100 से ज्यादा विभागों की ऑनलाइन सेवाएं मिल जाएगी. जैसे कि- ‘E मित्र ,भामाशाह कार्ड सेवा ,राजस्थान रोजगार सेवा, राज्य की सरकारी भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना, ऑनलाइन पैसे निकालना और डालना, बिजली बिल के साथ ही पानी का बिल जमा करना जैसी सुविधाएं इस पर उपलब्ध होगी.
राजस्थान गार्गी पुरष्कार योजना 2023
SSO ID राजस्थान का उद्देश्य
राजस्थान SSO आईडी को लेन के पीछे राजस्थान सरकार का उद्देश्य यह है कि राज्य के नागरिकों को किसी तरह कि परेशानी का सामना न करना पड़े वह एक ही पोर्टल के माध्यम से कई तरह की सेवाओं का लाभ उठा सके. वही राज्य के नागरिक, प्राइवेट नौकरी करने वाले उद्योगकर्ता और साथ ही सरकारी कर्मचारी इस पोर्टल पर राज्य में शुरू हुई नयी और पुरानी सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है.
इसके लिए राज्यवासियों को कही भी भटकने की ज़रूरत नहीं है वह सब घर बैठे ही इस सेवा का फायदा उठा सकते है. इस योजना को जारी करने से राज्यों को डिजिटली आगे बढ़ाना है और लोगों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है. जैसा की आपको हमने बताया की इस राजस्थान SSO आईडी पोर्टल पर कई तरह की सुविधाएं है. क्या-क्या है यह सुविधाऐं हम आपको नीचे एक सूची बताने जा रहे है, इसमें वह सभी सेवाएं शामिल है, जो इस पोर्टल पर आपको मिलेगी. दोस्तों नीचे बताई जा रही सेवाओं के नाम की सूची कुछ इस तरह से है.
SSO ID पोर्टल पर उपलब्ध निम्न सुविधाएं-
- शस्त्र लाइसेंस
- कारीगर पंजीकरण
- उपस्थिति MIS
- बैंक पत्राचार
- भामाशाह
- ई-सखी
- ई-Tulaman
- जीएसपी कंसल्टेंसी के साथ ही जीएसटी होम पोर्टल
- ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
- BPAS (UDH)
- BRSY, BSBY
- ई बेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
- ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
- व्यवसाय पंजीकरण
- परिवर्तन के लिए चुनौती
- CHMS
- DCEAPP
- HTE
- IFMS-RajSSP
- एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली
- आईटीआई APP
- नौकरी मेला
- श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली
- स्थानीय स्व सरकार
HIGHLIGHTS : राजस्थान SSO आईडी
- राजस्थान SSO आईडी से राज्य के नागरिकों को काफी फायदे मिलेंगे.
- एक ही पोर्टल पर राज्य के नागरिक सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते है.
- इस आईडी के माध्यम से किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
- राजस्थान SSO आईडी से नागरिक बिजली और पानी का बिल भी जमा कर सकते है.
- राजस्थान SSO आईडी में रजिस्टर्ड करने के बाद नागरिक कई विभागों की वेबसाइट पर आसानी से पंजीकरण कर सकते है. जैसे की- ई मंडी ,सूचना का अधिकार आदि.
- इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक ऑनलाइन सेवाओं में जैसे की आधार कार्ड ,छात्रवृति ,व्यापार पंजीकरण आदि पर भी जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है.
जानिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए मुख्य दस्तावेज
दोस्तों अगर आप भी राजस्थान SSO आईडी का लाभ लेना चाहते है और इस SSO आईडी को बनाना चाहते है तो इससे पहले इसमें पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण दसतावेजो के बारे में जान ले. हम आपको नीचे इसमें मुख्य दस्तावेजों के बारे में बताने जा रहे है. जो निम्न प्रकार से है.
- आवेदक का आधार कार्ड
- साथ में भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य.
- फेसबुक का उपयोग करके लॉगिन कर सकते है इसके साथ ही गूगल का उपयोग करके भी लॉगिन किया जा सकता है.
- बिज़नेस (बी आर एन)
- सरकारी कर्मचारियों के लिए ( एस आई पी एफ आईडी )
जानिए SSO ID में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
राज्य के जो भी इक्छुक लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते है और इस पर अपना राजस्थान SSO आईडी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है वह हमारे द्वारा नीचे बताई जा रही स्टेप्स को फॉलो करे. स्टेप्स कुछ इस प्रकार है.
Step 1:- दोस्तों इसमें आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले SSO ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जो कुछ इस तरह है- https://sso.rajasthan.gov.in/signin
Step 2:- अब आपको होम पेज में Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3:- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा.
Step 4:- इसमें आपको एक पहचान पत्र से रजिस्ट्रेशन करना होगा. जैसे की- आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, फेस बुक ID, GMAIL ID आदि.
Step 5:- SSO आईडी बनाते समय आपको अपने आप ही यूज़र नाम और पासवर्ड बनाना है. जिससे आप पोर्टल पर लॉगिन करेंगे.
Step 6:- वही अब एक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा. इसमें आपसे पूछी गयी सारी जानकारी भरनी है.
Step 7:- जैसे ही आप सारी जानकारी भर देंगे तो उसके बाद अब आपको अपडेट के बटन पर क्लिक करना है. इस तरह आप SSO ID में रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
जानिए Rajasthan SSO ID Login करने की प्रक्रिया
दोस्तों आपके रजिस्ट्रेशन के बाद आपको इसपर अब Rajasthan SSO ID Portal लॉगिन करना है. अब हम आपको नीचे इस पर लॉगिन करने के लिए प्रक्रिया बताने जा रहे है. जिसे आप फॉलो कर आसानी से इसकी वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है. नीचे बताई जा रही स्टेप्स निम्न प्रकार से है.
- सबसे पहले लॉगिन करने के लिए आपको SSO ID login की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. जो इस तरह है- https://sso.rajasthan.gov.in/signin
- होम पेज पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको नेक्स्ट पेज पर यूज़र नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है. आपका लॉगिन पूरा हो जायेगा.
- दोस्तों इस स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से इसपर लॉगिन कर सकते है.
जानिए SSO राजस्थान एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाना है.
- इसके बाद सर्च बार में SSO राजस्थान को दर्ज कर सर्च करना है.
- अब आपके सामने इनसे सम्बंधित एप की एक सूची आ जाएगी.
- इसमें से सबसे ऊपर वाले आधिकारिक एप पर क्लिक करे.
- इसके बाद इसके सामने लिखा इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद SSO राजस्थान एप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा.
Rajasthan SSO ID Registration | Click Here |
SSO ID Rajasthan Login | Login Here |
Official Website | https://sso.rajasthan.gov.in/ |