पीएम वय वंदना योजना आवेदन प्रक्रिया, PMVVY Scheme Online Apply वय वंदना योजना आवेदन फॉर्म, PMVVY Scheme
देश के वरिष्ठ नागरिको के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा वय वंदना योजना कि शुरुआत कि गयी है. इस योजना से सीनियर सिटीजन को काफी फायदा मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत बता दे कि वरिष्ठ नागरिको को अपने निवेश पर अच्छा ब्याज मिलेगा. इस योजना को LIC द्वारा शुरू किया गया है. यह योजना क्या है? इस योजना के अंतर्गत कितना ब्याज दिया जायेगा, कितना निवेश कर सकते है? आवेदन करने कि प्रक्रिया क्या है, दस्तावेज व पात्रता आदि के बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकरी अपने इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करने जा रहे है, इससे संबंधित जानकारी विस्तार से प्राप्त करने के लिए आपको हमारे द्व्रारा लिखा गया यह आर्टिकल को पूरा पढ़ना है.
PMVVY Scheme 2023
भारत सरकार द्वारा 4 मई 2017 को शुरू की गयी यह योजना एक Social Security Scheme और पेंशन प्लान है. जिसे LIC द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले साढ़े सात लाख थी जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रूपये कर दिया गया है. वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस योजना के अंतर्गत 60 साल के या उससे अधिक वर्ष के सीनियर सिटिज़न मासिक पेंशन का विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो तक 8 % का ब्याज मिलेगा अगर वह वार्षिक पेंशन विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो के लिए 8 .3 % का ब्याज मिलेगा.
- पेंशन की पहली किश्त- इस योजना के अंतर्गत जो भी इक्छुक लाभार्थी इस पॉलिसी को खरीदना चाहते है उन्हें इसके लिए आवेदन करने की ज़रूरत है. इसके तहत आवेदन करने के की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों है. ऑनलाइन आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है और ऑफलाइन LIC की ब्रांच पर जाकर कर सकते है. लाभार्थी को पेंशन की पहली किश्त रकम जमा करने के 1 साल, 6 महीने, 3 महीने, 1 महीने बाद मिलेगी. यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आपने कौन सा ऑप्शन चुना है.
- फ्री लुक पीरियड- जो भी धारक इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी लेने के बाद वापस करना चाहता है तो वह पॉलिसी लेने की 15 दिन के अंदर यह कार्य कर सकता है. अगर यह पॉलिसी ऑफलाइन ली गयी है तो 30 दिन के अंदर वापस की जा सकती है. पॉलिसी वापस करने पर धारक को स्टैंप ड्यूटी तथा जमा की गई पेंशन की राशि काटकर खरीद मूल्य का रिफंड किया जाएगा. इसके लिए पॉलिसी वापस करने का कारण धारक को बताना ज़रूरी है.
- अपडेट : इस योजना के अंतर्गत सरकार ने रेट ऑफ पेंशन को मॉडिफाई कर दिया है और बिक्री की अवधि तीन साल के लिए बढ़ा दी है जो कि वित्तय वर्ष 2020-21 से 31 मार्च 2023 तक है. इसके साथ ही हर साल बेची गई बीमा योजना को, नियम और शर्तों के अनुसार, पेंशन की गारंटीकृत दरों की समीक्षा की जाएगी और वित्त मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में यह निर्णय लिया जाएगा कि उस वर्ष की गारंटीकृत दर कितनी होगी.
अब इस योजना के तहत 15 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है. 31 मार्च 2021 तक 7.40% प्रतिवर्ष की दर पर पेंशन प्रदान की जाएगी. वही अब से इस योजना के अंतर्गत अधिकतम निवेश सीमा को प्रति परिवार से बदलकर प्रति वृतष नागरिक कर दिया गया है इसका मतलब एक परिवार में पति और पत्नी दोनों वरिष्ठ नागरिक है तो वह दोनों अलग अलग 15 – 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है और निवेश का बोनस का लाभ भी उठा सकते है.
- लोन सुविधा- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत धारक लोन भी प्राप्त कर सकता है. यह लोन पॉलिसी पूरे होने के 3 साल बाद प्राप्त किया जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत आपको भुगतान की गई राशि का 75% तक प्रदान किया जा सकता है. इस लोन पर ब्याज दर 10% पर एनम चार्ज की जाएगी.
- मच्योरिटी बेनिफिट्स- 10 वर्ष के पॉलिसी टर्म तक पेंशनर के जिन्दा रहने पर जमा धनराशि के साथ साथ पेंशन भी दी जाएगी. अगर पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी टर्म के 10 वर्षो के अधीन पेंशनर की मृत्यु होने पर जमा राशि उनसे नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी , वही अगर पेंशनर खुदखुशी कर ले तो जमा की गयी रकम वापस कर दी जाएगी.
- पेंशन ऑप्शन: पॉलिसीधारक मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर पेंशन ले सकता है. वही बता दे कि पेंशन का भुकतान एनईएफटी द्वारा या आधार सक्षम भुकतान प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा.
- क़िस्त का भुगतान- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना कर सकते हैं. यह भुगतान एनईएफटी के माध्यम से या फिर आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम से करना है.
जानिए कितनी और कब मिलेगी पेंशन रकम
इस योजना के तहत 1000 से लेकर 10, 000 रूपये तक की पेंशन मिलती है, निवेश सीमा बढ़ने से सीनियर सिटिज़न को हर महीने मैक्सिमम 10 हज़ार रूपये जबकि मिनिमम 1000 रूपये पेंशन धनराशि हर महीने मिलने की गारंटी होती है. दरअसल पेंशन के रूप में ब्याज की ही रकम मिलती है. अगर आपने 15 लाख रूपये जमा किये है तो वो 8 % की दर से इस पर साल का 1 लाख 20 हज़ार रूपये ब्याज मिलेगा, अगर लाभार्थी इसे मासिक लेना चाहता है तो उसे 10 – 10 हज़ार रूपये करके मिलेंगे, और तिमाही में 30000 -30000 रूपये, इसके साथ ही साल में 2 बार 60000 -60000 रूपये करके या साल में एक बार 120000 रूपये रूपये करके दी जायेंगे.
मच्योरिटी से पहले रकम निकालने का ऑप्शन
इस योजना में अगर अगर पैंशनर को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो इलाज करवाने के लिए पैसो की ज़रूरत हो तो पेंशनर की तरफ से जमा की गयी रकम का 98 % वापस मिल जायेगा. योजना में मच्योरिटी से पहले अपनी रकम निकले का भी ऑप्शन दिया गया है. जैसा की आपको बताया गया आप इस पॉलिसी को लेने के तीन साल के बाद लोन भी ले सकते है. लोन की धनराशि पर ब्याज हर तिमाही तय होती है. अगर बजाय नहीं दिया जाता है तो ब्याज की रकम दी जाने वाली पेंशन से ही काटी जाएगी.
न्यूनतम और अधिकतम खरीद मूल्य
मोड ऑफ पेंशन | न्यूनतम खरीद मूल्य | अधिकतम खरीद मूल्य |
वार्षिक | 1,44,578 | 7,22,892 |
छमाही | 1,47,601 | 7,38,007 |
त्रैमासिक | 1,49,068 | 7,45,342 |
मासिक | 1,50,000 | 7,50,000 |
जानिए न्यूनतम और अधिकतम पेंशन राशि
मोड ऑफ पेंशन | न्यूनतम पेंशन | अधिकतम पेंशन |
वार्षिक | 12,000 | 1,11,000 |
छमाही | 6,000 | 55,500 |
त्रैमासिक | 3,000 | 27,750 |
मासिक | 1,000 | 9,250 |
HIGHLIGHTS : PM Vaya Vandana Yojana 2023
- इस योजना को 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगो के लिए शुरू किया गया है.
- इस योजना में 10 साल के लिए गारंटीड पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है.
- लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को संचालित किया जा रहा है.
- इस योजना के अंतर्गत लाभ आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से ले सकते है.
- इस योजना में सीनियर सिटिज़न अधिकतम 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है.
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 के अंतर्गत कोई GST नहीं देनी होगी.
- वही बता दे की इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी के माध्यम से खरीद मूल्य पर 75% तक का लोन भी प्राप्त किया जा सकता है. जोकि पॉलिसी अवधि के 3 साल पूरा होने के बाद लिया जा सकता है.
- इसकी साथ ही खरीद मूल्य का 98% तक किसी इमरजेंसी के लिए निकासी भी की जा सकती है.
- वही बता दे कि 10 साल की अवधि पूरी होने से पहले लाभार्थी की मृत्यु हो जाती हैं तो नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस कर दिया जाएगा.
- इस योजना के अंतर्गत पेंशन मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक प्राप्त की जा सकती है.
- इस योजना की अवधि मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दी गई है.
- इस योजना में यदि समय से पहले लाभार्थी बाहर निकलता है तो उसे खरीद मूल्य का 9% प्रदान किया जाता है.
जानिए योजना की पात्रता व मुख्य दस्तावेज
जो भी इक्छुक नागरिक PM Vaya Vandana Yojana के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है वह आवेदन करने के पहले इसकी पात्रता व मुख्य दस्तावेज ज़रूर जान ले. हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान करने जा रहे है, जानने के लिए आपको हमारे साथ बना रहना होगा, निचे बताई जा रही पात्रता निम्न है-
पात्रता
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.
- इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी की अवधि 10 साल है.
मुख्य दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आयु का प्रमाण
- आय का प्रमाण
- निवास का प्रमाण
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट फोटो
जानिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये,
- अब होम पेज में रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- इस पर क्लिक करने के बाद अब एक नया पेज खुलेगा.
- इसमें फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है. जैसे कि नाम पता ,आधार नंबर आदि.
- जानकारी को भरने के बाद अब सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना है.
- यह करने के बाद अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
- यह करने के बाद अब आपकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस पूरी हो जाएगी.
जानिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले निकटतम एलआईसी शाखा में जाकर वहां संपर्क करना होगा.
- अब इसके बाद शाखा में जाकर अधिकारी को अपने सभी दस्तावेज़ों को देना होगा और अपनी सभी जानकारी देनी होगी.
- एलआईसी एजेंट आपका इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर देगा.
- आवेदन का सत्यापन होने के बाद एलआईसी एजेंट इस योजना की आपकी पॉलिसी को शुरू कर देगा.
- इस तरह से आपकी ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
PM Vaya Vandana Yojana 2023 FaQs
इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी कब तक खरीद सकते है?
सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी खरीदने की अवधि मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दी गई है.आप इसे निर्धारित तारीख तक खरीद सकते है.
इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आयु कितनी है?
इसके अंतर्गत लाभ केवल 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक ले सकते है.
आवेदन करने की पात्रता क्या है?
योजना में आवेदन करने की पात्रता के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
इसके अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से हमने अपने इस आर्टिकल में बताया है, जानने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पूरा पढ़ने की ज़रूरत है.