PM Kisan Updated Beneficiary List 2023: pmkisan.gov.in अपडेटेड लाभार्थियों की सूची

पीएम किसान निधि की ग्यारहवीं किस्त के संबंध में एक बड़ा अपडेट आया हुआ है, असल में किसानों को मिलने वाली निधि आएगी या नहीं इस बात को लेकर काफी विवाद देखा जा रहा है. हालांकि कहा ये जा रहा है कि किसान निधि की अगली किस्त अप्रैल महीने के आखिर तक जारी हो सकती है, जिससे किसानों के खातों में 2000 रुपये आएंगे. किस्त को लेकर तमाम किसान राज्यों की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि राज्यों की मंजूरी के बाद यह पैसा किसानों के खाते में आएगा पर परिस्थिति इस ओर इशारा कर रही है कि निधि की किस्त आने में कुछ देर हो सकती है.

PM Kisan Updated Beneficiary List 2023

यदि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की संख्या की बात करें तो अभी तक 11 करोड़ 78 लाख किसान इसका लाभ ले चुके हैं और 1.82 लाख करोड़ रुपये का इन्हें भुगतान किया जा चुका है. वहीं इससे इतर साढ़े 12 करोड़ से ज्यादा लोगों का इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण हो चुका है, जिससे किसानों को 6000 प्रतिवर्ष दो-दो की सालाना तीन किस्तों में बैंक खाते में भेज दिए जाते हैं.

PM Kisan Updated Beneficiary List 2022: pmkisan.gov.in अपडेटेड लाभार्थियों की सूची

अपडेटेड लाभार्थियों की सूची देखने का तरीका कुछ इस तरह है :

लाभार्थियों की सूची को अपडेट करके वेबसाइट पर डाला जाता है इसे देखने के लिए पीएमकेएसएनवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर’ सर्च इसके बाद pm kisan yojana beneficiary list को खोलें उसके बाद उसमें पूछी गई जाकर को भरकर रिपोर्ट वाले विक्लप पर क्लिक करें, क्लिक करते ही लाभार्थियों की सूची दिखाई देगी

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023

PM Shram Yogi Maandhan Yojana

राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना 2023

आवेदन करने की प्रक्रिया-

पीएम किसान निधि में कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए आवेदन किया जा सकता है,

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर होम पेज में किसान कॉर्नर को खोलें फिर new farmer registration वाले ऑप्शन को चुने.
  • इसके बाद आपको अपना आवदेन फॉर्म भरना है फिर फॉर्म को सबमिट करके सभी जरूरी डाक्यूमेंट को अपलोड करें.
  • इसके बाद यह प्रकिया पूरी हो जाएगी. 
  • हाल ही में देखा गया है कि पीएम किसान निधि का लाभ कुछ अपात्र लोग भी ले रहे हैं तो उन लोगों को पोर्टल से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

पीएम किसान निधि योजना में पात्र लोग निम्न दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं :

bank account details, adhar card, land information, mobile number, और passport size photo.
पीएम किसान निधि योजना का उद्देश्य किसान भाइयों को सम्मान पूर्वक जीवन देना है जिसके लिए सरकार द्वारा लाभार्थी की सही पहचान के लिए कुछ मानक रखे गए है. इन मानक से परे लोग इस योजना के पात्र नहीं हो सकते, जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता उसकी जानकारी निम्नलिखित है :

  1. यदि कोई कृषि भूमि पर खेती नहीं कर रहा है तो
  2. यदि किसी दूसरे के खेत में काम कर रहे हैं तो
  3. यदि कोई खेती का मालिक है पर सरकारी कर्मचारी, रिटार्यड, सांसद, विधायक है तो
  4. यदि जमीन अपने नाम पर नहीं है तो
  5. यदि कोई प्रोफेशनल जैसे डॉक्टर, वकील इंजीनियर आदि है तो
  6. यदि किसान मासिक पेंशन 10000 रुपये भुगतान का लाभार्थी हो
Official websiteVisit Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top