जानिए कैसे करे ‘PM Cares Fund’ में दान, अकाउंट नंबर, Online Donation

PM CARES Fund Online Donation, PM Cares Fund Account Number, जानिए कैसे करे ऑनलाइन डोनेशन?

जैसा की आप सभी जानते है कोरोना जैसी भयावह बीमारी ने हमारे देश में जब से कदम रखा है तब से जन-जीवन अस्त व्यस्त है. ऐसे में हमे साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ना है. ऐसे में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक राहत कोष जारी किया गया है. जिसमे देश के सभी लोग अपना योगदान दे सकते है. जिस राहत कोष के बारे में हम बात कर रहे है.

उसका नाम है, ‘पीएम केयर फंड’ जिसमे जमा होने वाली राशि से देशभर के जरूरतमंद जनता जोकि कोविड संक्रमण से जूझ रहे है उनकी सहायता की जाएगी. इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में हम अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे है. जानने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा जा रहा यएह आर्टिकल पूरा पढ़ने की ज़रूरत है.

PM CARES FUND (PM-CARES)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम केयर्स फंड की शुरुआत की गयी है. जिसमे देश के सभी लोग अपनी इक्छानुसार अपना योगदान दे सकते है. अगर आप भी इसके अंतर्गत अपना डोनेशन देना चाहते है जिससे की ज़रूरतमंदो की मदद की जा सके, तो इसमें कैसे डोनेशन करना है हम आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है. इसको जानने के लिए हमारे साथ बने रहे. पीएम केयर फंड में दान गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, भीम यूपीआई,आरटीजीएस, एनईएफटी,आइएमपीएस के माध्यम से कर सकते है.

पीएम केयर्स फंड में डोनेशन करने के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा यह भी घोषणा की गई है कि दान किए गए धन पर केंद्र सरकार द्वारा आयकर के नियम 80 (जी) के तहत आयकर में छूट भी दी जाएगी. वही पीएम मोदी द्वारा घोषणा की गयी है कि जिन भी बच्चो ने कोरोना संक्रमण के कारण अपने माता-पिता या अभिभावकों को खो दिया है, उनकी आर्थिक सहायता की जाएगी. इसके साथ ही उनकी अन्य ज़रूरतों का भी ख्याल रखा जायेगा.

https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?dnt=true&embedId=twitter-widget-0&features=eyJ0ZndfdGltZWxpbmVfbGlzdCI6eyJidWNrZXQiOltdLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2ZvbGxvd2VyX2NvdW50X3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9iYWNrZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19yZWZzcmNfc2Vzc2lvbiI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0Zndfc2hvd19idXNpbmVzc192ZXJpZmllZF9iYWRnZSI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbWl4ZWRfbWVkaWFfMTU4OTciOnsiYnVja2V0IjoidHJlYXRtZW50IiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19leHBlcmltZW50c19jb29raWVfZXhwaXJhdGlvbiI6eyJidWNrZXQiOjEyMDk2MDAsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZHVwbGljYXRlX3NjcmliZXNfdG9fc2V0dGluZ3MiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3ZpZGVvX2hsc19keW5hbWljX21hbmlmZXN0c18xNTA4MiI6eyJidWNrZXQiOiJ0cnVlX2JpdHJhdGUiLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYmx1ZV92ZXJpZmllZF9iYWRnZSI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbGVnYWN5X3RpbWVsaW5lX3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0Zndfc2hvd19nb3ZfdmVyaWZpZWRfYmFkZ2UiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYnVzaW5lc3NfYWZmaWxpYXRlX2JhZGdlIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd190d2VldF9lZGl0X2Zyb250ZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH19&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1243870375114444801&lang=en&origin=https%3A%2F%2Frrbappreg.net%2Fpm-cares-fund-online-donation%2F&sessionId=d395113cd2105bcf38c902eef49ebc5956c0eceb&theme=light&widgetsVersion=aaf4084522e3a%3A1674595607486&width=550px

जिन बच्चो के माता पिता की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गयी है उन्हें 18 साल का होने पर 10 लाख रुपए का कोष एक विशेष रूप से डिजाइन की गई योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा. बता दे की इसमें 18 से 23 साल की आयु वाले बच्चो को हर महीने स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही जब बच्चा 23 साल का पूरा हो जायेगा उसे पूरा पैसा दे दिया जायेगा. वही बच्चो की निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी और शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षा ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमे बजाय का भुगतान राहत कोष के माध्यम से दिया जायेगा.

https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?dnt=true&embedId=twitter-widget-1&features=eyJ0ZndfdGltZWxpbmVfbGlzdCI6eyJidWNrZXQiOltdLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2ZvbGxvd2VyX2NvdW50X3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9iYWNrZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19yZWZzcmNfc2Vzc2lvbiI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0Zndfc2hvd19idXNpbmVzc192ZXJpZmllZF9iYWRnZSI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbWl4ZWRfbWVkaWFfMTU4OTciOnsiYnVja2V0IjoidHJlYXRtZW50IiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19leHBlcmltZW50c19jb29raWVfZXhwaXJhdGlvbiI6eyJidWNrZXQiOjEyMDk2MDAsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZHVwbGljYXRlX3NjcmliZXNfdG9fc2V0dGluZ3MiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3ZpZGVvX2hsc19keW5hbWljX21hbmlmZXN0c18xNTA4MiI6eyJidWNrZXQiOiJ0cnVlX2JpdHJhdGUiLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYmx1ZV92ZXJpZmllZF9iYWRnZSI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbGVnYWN5X3RpbWVsaW5lX3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0Zndfc2hvd19nb3ZfdmVyaWZpZWRfYmFkZ2UiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYnVzaW5lc3NfYWZmaWxpYXRlX2JhZGdlIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd190d2VldF9lZGl0X2Zyb250ZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH19&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1243870387294711809&lang=en&origin=https%3A%2F%2Frrbappreg.net%2Fpm-cares-fund-online-donation%2F&sessionId=d395113cd2105bcf38c902eef49ebc5956c0eceb&theme=light&widgetsVersion=aaf4084522e3a%3A1674595607486&width=550px

जानिए पात्र बच्चो को शिक्षा प्रदान किए जाने का विवरण

10 साल तक के बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा

  • पात्र बच्चों को नजदीकी केंद्र विद्यालय या फिर निजी स्कूल में डे स्कॉलर के रूप में प्रवेश दिया जाएगा.
  • अगर बच्चे का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में होता है तो RTI अधिनियम के अनुसार फीस का भुगतान PM केयर्स फंड के माध्यम से किया जाएगा.
  • पीएम केयर्स फंड के माध्यम से बच्चों की यूनिफॉर्म, किताबें आदि का खर्च भी उठाया जाएगा.

11 से 18 साल तक के बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा

  • पात्र बच्चे का नजदीकी केंद्र सरकार के आवासीय स्कूल में एडमिशन करवाया जाएगा, जैसे सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय आदि.
  • इसके अलावा यदि बच्चा अभिभावक की निगरानी में है तो इस स्थिति में केंद्र विद्यालय या निजी स्कूल में बच्चे का एडमिशन डे स्कॉलर के रूप में दिया जाएगा.
  • यदि बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहा है तो आरटीआई नियम के अनुसार फीस का भुगतान पीएम केयर्स फंड से किया जाएगा.
  • पीएम केयर्स फंड के माध्यम से बच्चे की यूनिफार्म, किताबें आदि का खर्च भी प्रदान किया जायेगा.

उच्च शिक्षा के लिए सहायता

  • सभी पात्र बच्चों को उच्च शिक्षा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ऋण सुविधा उपलब्ध की जाएगी.
  • वही इस लोन में ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स फंड के माध्यम से किया जायेगा.
  • विकल्प के रूप में पात्र बच्चों को केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत स्नातक/ व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षण शुल्क/पाठ्यक्रम शुल्क के बराबर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. वह बच्चे जो मौजूदा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पात्र नहीं है उनको पीएम केयर्स फंड के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

यहाँ कुछ मौजूदा संग्रह बैंकों की नोडल शाखाओं का नाम और पता बतायें जा रहे है

S.noबैंक का नामब्रांचअकाउंट नंबर / IFSCनोडल ऑफिसर्स (S/Shri/Ms.)
1.State Bank of Indiaनई दिल्ली मुख्य शाखा, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001A/C No. 39238765008
FCRA Account No. 39239654818
IFSC Code: SBIN0000691
धर्मेंद्र किशोर, AGM
मोबाइल नंबर: 9650298184
लैंडलाइन नंबर 011-23374140
2.Axis Bankनई दिल्ली मुख्य शाखाबचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
920010023235458
IFSC: UTIB0000007
शैलेश चौधरी, उपाध्यक्ष ईमेल- शैलेश.चौधरी@axisbank.com मोबाइल नंबर: 9810920051
3.Bandhan Bankप्रीत विहार शाखा, 80, डिफेंस एन्क्लेव, विकास मार्ग, नई दिल्ली – 110092बचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
50200013387466
IFSC: BDBL0001638
सैबल गोनो
मोबाइल नंबर: 9674175628
ईमेल:saibal.gon@bandhanbank.com
4.Bank of Maharashtraधौलपुर हाउस, UPSC, नई दिल्लीबचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
60355358964
IFSC: MAHB0001160
नयना सहस्रबुद्धे, AGM
ईमेल: nayana.sahasrabudhe@mahabank.co.in,
bom1160@mahabank.co.in
मोबाइल नंबर: 9821319835
लैंडलाइन नंबर: 011-23389879
5.Canara Bankसाउथ ब्लॉक, नई दिल्लीबचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
90552010174360
IFSC: SYNB0009055
शिखा मेहता, AGM
ईमेल: shikha.mehta@canarabank.com,
cb19055@canarabank.com
दूरभाष: 011-23014666
मोबाइल नंबर: 9968309055/9686183282
6.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया66, जनपथ, नई दिल्लीबचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
3809123014
IFSC: CBIN0280318
किशोर पाहूजा, प्रबंधक (आईटी)
मोबाइल नंबर: 9999511722
7.इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंकजी1 और जी2, अंसल भवन 16, कस्तूरबा गांधी मार्ग, Opp. ब्रिटिश काउंसिल, नई दिल्ली-110001बचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
100000001111
IFSC: ESFB0020002
अरुण राधा कृष्णनी
मोबाइल नंबर: 9820044384
सनी रामपाल
मोबाइल नंबर: 9988111067
8.फेडरल बैंकफेडरल बैंक – कनॉट सर्कस, नई दिल्लीबचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
11050100237074
IFSC: FDRL0001105
पीयूष शुक्ला
मोबाइल नंबर: 7607831543
ईमेल: piyush.shukla@federalbank.co.in
9.HDFC बैंकवसंत विहार शाखा, नई दिल्लीबचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
59194700000000
IFSC: HDFC0000011
क्षितिज खन्ना
संपर्क नंबर: 0120-4894177
ईमेल: kshitij.khanna@hdfcbank.com
10.ICICI बैंककस्तूरबा गांधी मार्ग, नई दिल्ली- 110001बचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
663701PMCARE
IFSC: ICIC0006637
मोहित भाटिया
मोबाइल नंबर: 9810086455
ईमेल:mohit.bhatia@icicibank.com
11.IDBI बैंकK.G. मार्ग, कनॉट प्लेस, नई दिल्लीबचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
011104000631945
IFSC: IBKL0000011
आशुतोष शर्मा 011-66083400
प्रेरणा काव -011-66083401
श. प्रवीण बागरी – 011-66083420
ईमेल: IBKL0000011@IDBI.CO.IN
12.IDFC फर्स्ट बैंकबाराखंभा रोड, नई दिल्लीबचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
10053939205
IFSC: IDFB0020101
अभिषेक जैन
Email :Abhishek.Jain3@IDFCFIRSTBank.com
Mobile No.: 8826644622
13.इंडियन ओवरसीज बैंकपार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्लीबचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
076201003042020
IFSC:  IOBA0000762
कंचन गुप्ता, मुख्य प्रबंधक संपर्क नंबर:
8373903438 / 23362003
प्रियंका पांडे संपर्क नंबर: 6200625960 / 23742830
Email: iob0762@iob.in
14.इंडसइंड बैंक लिमिटेडएस-6, बिल्डिंग नंबर 18 और 19, ओरिएंटल हाउस, गुलमोहर कम्युनिटी सेंटर, यूसुफ सराय, नई दिल्ली 110016बचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
100116111482
IFSC:   INDB0000168
ऋतुराज, राज्य प्रमुख- सरकारी बैंकिंग समूह
मोबाइल नंबर: 9199797154
ई-मेल: rituraj.srivastava@indusind.com
15.इंडियन बैंककनॉट प्लेस, नई दिल्ली-110001बचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
6873294550
IFSC:   IDIB000N022
कमल किशोर झा, एजीएम/शाखा प्रमुख
मोबाइल नंबर: 7783883175
वी.के. धवन, एबीएम/सीएम
मोबाइल नंबर: 9818226437
ईमेल: newdelhimain@indianbank.co.in
16.जन लघु वित्त बैंक (Jana Small Finance Bank)16/12, प्रथम तल, आर्य समाज रोड, करोल बाग, नई दिल्ली – 110005बचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
4512012244668800
IFSC: JSFB0004512
ऑपरेशन संबंध प्रश्न:
विश्वनाथ सो
संपर्क नंबर: 080 33425262 (x) 358
ईमेल:vishwanath.s@janabank.com
मोबाइल नंबर: 9739222666
व्यापार और सेवा संबंधित प्रश्न:
रज़ा अली खान
मोबाइल नंबर: 8878687555/9711703590
17.RBL बैंकयूनिट 14 और 15, डीएलएफ कैपिटल प्वाइंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग नई दिल्ली-110001बचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
309009760718
IFSC:  RATN0000100
CSA टीम – आरबीएल बैंक
ईमेल: csadelhi1@rblbank.com
फोन नंबर: 011-33521437/
011-33521438
18.कोटक महिंद्रा बैंकए/24, सफदरजंग एन्क्लेव, नई दिल्ली-29बचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
2020111111
IFSC: KKBK0000175
योगेश खुल्बे, सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर
संपर्क करे: 9672930555
Email: Yogesh.Khulbe@Kotak.com
लिबिन सकारा
संपर्क करे: 9833294050
Email: Libin.skariah@kotak.com
19.स्टैण्डर्ड चार्टर्डनरैन मंज़िल, 23, बाराखम्बा रोड, नई दिल्ली 110001बचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
52212189944
IFSC: SCBL0036020
ईमेल आईडी: Head.service@sc.com
Contact Number:080-42896718,
080 28089025
20.यूनियन बैंक ऑफ़ इंडियाश्रम शक्ति भवन ब्रांच, रफ़ी मार्ग, नई दिल्ली-110001बचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
628102010004608
IFSC: UBIN0562815
अतुल रमन
ईमेल आईडी: ssbhawan@unionbankofindia.com
Contact No.: 011-23719790
21.यस बैंक लिमिटेड11/48, डिप्लोमेटिक एन्क्लेव, मालचा मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्लीबचत बैंक खाता संख्या/ A/c No.
00394600001910
IFSC:  YESB0000003
भव्यदीप अग्रवाल, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट
मोबाइल नंबर: 9350631793
ईमेल आईडी: bhavyadeep.aggarwal@yesbank.in
ऋषभ गर्ग
मोबाइल नंबर: 9899002806
ईमेल आईडी: rishab.garg@yesbank.in

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह बैंक की लिस्ट समय समय पर अपडेट होती रहती है.

जानिए ‘PM Cares Fund में दान करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • फिर आप डेबिट कार्ड, SBI ATM-cum-Debit Card, Other Bank Debit Cards, Credit Card, Prepaid Card, Foreign Card
  • क्रेडिट कार्ड
  • इंटरनेट बैंकिंग
  • यूपीआई (BHIM,Phone Pay,Google Pay, Amazon Pay,Mobiwiki, Paytm Etc.) के माध्यम से पेमेंट कर सकते है.
  • अकाउंट का नाम- PM-CARES
  • अकाउंट नंबर- 2121PM20202
  • IFSC कोड- SBIN0000691
PM Cares Fund

जानिए रिसिप्ट प्रिंट करने की प्रक्रिया

pm cares fund
  • अब होम पेज में आपको ‘Print Receipt’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
pm cares fund
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
  • अब इस पेज में से आपको उस ऑप्शन का चयन करना है जिससे आपने डोनेशन किया था.
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और बैंक रेफरेंस नंबर दर्ज करना है.
  • जैसे ही आप यह दर्ज कर देंगे अब आपको गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है.
  • अब ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • जैसे ही सबमिट करेंगे आपके सामने रिसिप्ट खुल कर आ जाएगी.
  • अब अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते है तो इसे यहाँ से डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते है.

PM Cares Fund 2021 FaQs

पीएम केयर्स फंड क्या है?

पीएम मोदी द्वारा शरू किया गया यह एक राहत कोष है जिसमे देश के सभी लोग ज़रूरतमंदो की मदद के लिए अपना योगदान दे सकते है.

पीएम केयर फंड में किस माध्यम से डोनेशन दे सकते है?

इसमें गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, भीम यूपीआई,आरटीजीएस, एनईएफटी,आइएमपीएस के माध्यम से अपना डोनेशन दिया जा सकता है.

इसमें डोनेशन देने की प्रक्रिया क्या है?

इसमें डोनेशन देने की प्रक्रिया के बारे में हमने अपने इस आर्टिकल में बताया है, जानने के लिए आपको यह पूरा पढ़ने की ज़रूरत है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top