What is One Nation One Mobility Card ? How to apply online , आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? इसकी पात्रता व मुख्य दस्तावेज क्या है?
देश को डिजिटली आगे बढ़ाने का सपना हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा देखा गया है, ऐसे में इस क्षेत्र की और आगे बढ़ने के लिए कई योजनाओ को शुरू किया जा रहा है. अभी एक नयी योजना की शुरुआत की गयी है, जिसका नाम है ‘वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड’ यह कार्ड क्या है? इस कार्ड का लाभ क्या है? इसकी विशेषताएं, उद्देश्य, मुख्य दस्तावेज आदि एक बारे में हम आपको बताने जा रहे है इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पूरा पढ़ने की ज़रूरत है.
One Nation One Mobility Card
One Nation One Mobility Card को शुरू करने की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा 28 दिसंबर 2020 को की गयी है. इस योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा जारी किये जा रहे डेबिट कार्ड में कई तरह के स्पेशल फीचर्स रहेंगे, जिसके बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है. मेट्रो में सफर करने के लिए एक स्पेशल कार्ड बनवाने के ज़रूरत होती है जिसके माध्यम से टिकिट लिया जाता है, लेकिन इस कार्ड के आ जाने से यात्रियों को कोई भी अलग से कार्ड बनवाने की ज़रूरत नहीं है वह इस One Nation One Mobility Card को पंच कर टिकिट ले सकते है, इससे टिकिट के पैसे डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से काट लिए जायेंगे.
अब हम आपको बताने जा रहे है इस कार्ड के उपयोग के बारे में इस कार्ड का उपयोग मेट्रो ट्रैन के साथ ही एयरपोर्ट या बसों का किराए का भुगतान करने के लिए भी कर सकते है. इस कार्ड का उपयोग एक एटीएम के रूप में पैसे निकलने के लिए किया जा सकता है. इस कार्ड से शॉपिंग मॉल में भी ट्रांसेक्शन किया जा सकता है. इस कार्ड के आ जाने से लोगो को कई सारे कार्ड रखने की ज़रूरत नहीं है वह इस एक कार्ड के माध्यम से सारे काम कर सकते है. मोबिलिटी कार्ड का एटीएम में इस्तेमाल करने पर 5% का कैशबैक मिलेगा. इसके साथ ही विदेशी यात्रा के दौरान मर्चेंट आउटलेट पर पेमेंट करने पर 10% कैशबैक मिलेगा.
https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?dnt=true&embedId=twitter-widget-0&features=eyJ0ZndfdGltZWxpbmVfbGlzdCI6eyJidWNrZXQiOltdLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2ZvbGxvd2VyX2NvdW50X3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9iYWNrZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19yZWZzcmNfc2Vzc2lvbiI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0Zndfc2hvd19idXNpbmVzc192ZXJpZmllZF9iYWRnZSI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbWl4ZWRfbWVkaWFfMTU4OTciOnsiYnVja2V0IjoidHJlYXRtZW50IiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19leHBlcmltZW50c19jb29raWVfZXhwaXJhdGlvbiI6eyJidWNrZXQiOjEyMDk2MDAsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZHVwbGljYXRlX3NjcmliZXNfdG9fc2V0dGluZ3MiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3ZpZGVvX2hsc19keW5hbWljX21hbmlmZXN0c18xNTA4MiI6eyJidWNrZXQiOiJ0cnVlX2JpdHJhdGUiLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYmx1ZV92ZXJpZmllZF9iYWRnZSI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbGVnYWN5X3RpbWVsaW5lX3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0Zndfc2hvd19nb3ZfdmVyaWZpZWRfYmFkZ2UiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYnVzaW5lc3NfYWZmaWxpYXRlX2JhZGdlIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd190d2VldF9lZGl0X2Zyb250ZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH19&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1343527028872650753&lang=en&origin=https%3A%2F%2Frrbappreg.net%2Fone-nation-one-mobility-card%2F&sessionId=118fb55a17294f378f83b1415bdc47b5afe7510b&theme=light&widgetsVersion=aaf4084522e3a%3A1674595607486&width=550px
HIGHLIGHTS : One Nation One Mobility Card
- इस कार्ड को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के नाम से भी जाना जाता है.
- इस कार्ड का उपयोग लाभार्थी खरीदारी, बैंकिंग लेनदेन आदि के लिए कर सकते है.
- इस कार्ड के माध्यम से यात्री मेट्रो के टिकट का भुगतान कर सकते है.
- इस कार्ड के माध्यम से शॉपिंग भी की जा सकेगी, एटीएम से पैसे भी निकाले जा सकेंगे.
- वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड के माध्यम से मेट्रो टिकिट लेने में आसानी होगी, समय की बचत होगी.
जानिए योजना की पात्रता व मुख्य दस्तावेज
राज्य के जो भी इक्छुक नागरिक One Nation One Mobility Card के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है वह आवेदन करने के पहले इसकी पात्रता व मुख्य दस्तावेज ज़रूर जान ले. हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान करने जा रहे है, जानने के लिए आपको हमारे साथ बना रहना होगा, निचे बताई जा रही पात्रता निम्न है-
- आवेदक का भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
- आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए.
- आवेदक का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पहचान प्रमाण पत्र
- स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
जानिए वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने बैंक जाना है.
- अब यहाँ से One Nation One Mobility Card का आवेदन फॉर्म लेना होगा.
- इसके बाद इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को आपको भरना है.
- इसके साथ ही जानकारी भरने के बाद अब इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना है.
- इस सब को करने के बाद अब यह आवेदन फॉर्म को ले जा कर अपनी बैंक में जमा कर दे.
- इस तरह से आपकी वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
One Nation One Mobility Card FaQs
वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड क्या है?
इस कार्ड के माध्यम से यात्री मेट्रो के टिकट का भुगतान कर सकते है, इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भुगतान करने के लिए इंटीग्रेटेड एक्सेस प्रदान की जा रही है.
इस कार्ड का उपयोग किस में किया जा सकता है?
इस कार्ड का उपयोग लाभार्थी खरीदारी, बैंकिंग लेनदेन आदि के लिए कर सकते है.
इस कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
इसमें आवेदन करने के लिए हमने अपने इस आर्टिकल में प्रक्रिया विस्तार से बताई है इस बारे में जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ने की ज़रूरत है..
इस कार्ड के फीचर क्या है ?
दोस्तों इस कार्ड के स्पेशल फीचर में शामिल है एटीएम से नकदी, टोल पार्किंग से शुल्क का भुगतान, शॉपिंग मॉल में पेमेंट आदि कर सकते है.