New BPL list 2023- नई बीपीएल लिस्ट हो गयी जारी, अपना नाम ऑनलाइन ऐसे देखे

BPL लिस्ट सरकार द्वारा वो लिस्ट जारी की जाती है जिसमें देश के उन नागरिकों का नाम शामिल किया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं. साथ ही एक और लिस्ट जारी की जाती है जो की एपीएल लिस्ट होती है इसमें उन लोगों का नाम शामिल होता है जो गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं. 

हर 10 साल में एक बार भारत देश में जनगणना की जाती है जिससे की पुरे देश के नागरिक की जानकारी इक्कठी की जाती है. इसमें उनका व्यवसाय, उनकी शिक्षा, एवं आय के बारे में जानकारी ली जाती है.  ये जानकारी लेने के बाद ही इसी के आधार पर बीपीएल और एपीएल लिस्ट को तैयार किया जाता है.

New BPL List 2023

पहले के समय में नागरिकों को जिनके पास भी राशन कार्ड हैं उन्हें सरकारी कर्यालय के बार बार चक्कर काटने पड़ते थे अपना नाम इस लिस्ट में देखने के लिए लेकिन अब जब से पीएम मोदी की सरकार आयी है जब से ऑनलाइन और डिजिटली चीज़ो को काफी हद तक शुरू किया गया है.

New BPL List 2023 Download

जिसके बाद से नागरिक को किसी सरकारी ऑफिस जाकर लिस्ट देखने की ज़रूरत नहीं क्योकि अब वह अपने घर पर बैठकर ही ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से इसे देख सकते हैं. इससे नागरिकों का समय भी बचेगा और आने जाने में पैसे भी खर्च नहीं होंगे. हम आपको बीपीएल लिस्ट में नाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में बने रहिये आखिरी तक.

New BPL list 2022- नई बीपीएल लिस्ट हो गयी जारी, अपना नाम ऑनलाइन ऐसे देखे

जानिए मनरेगा योजना के तहत BPL लिस्ट में नाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया- 

  • सबसे पहले महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की ऑफिसियल वेबसाइट (mnregaweb2.nic.in ) पर जाएं. 
  • अब होम पेज में अपनी आवयश्कता के अनुसार ऑप्शन का चयन करना है.
  • इसमें अब अपने राज्य, जिलें, ब्लॉक, पंचायत का चयन कर ले.
  • ये सब का चयन करने के बाद अब सबमिट का ऑप्शन दबा दें.
  • इसे सबमिट करने के बाद आपके सामने नाम, लिंग, आयु, पिता का नाम, कुल सदस्य, वंचित कोड के साथ बीपीएल लिस्ट खुल कर आएगी.  
  • अब आप इस स्क्रीन में शो हुई लिस्ट में से अपना नाम देख सकते हैं.
  • आप इसे सेव कर के प्रिंट आउट निकल कर रख ले.

जानिए मोबाइल ऐप से BPL List 2023 में नाम देखने की प्रक्रिया- 

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन के Google Play Store को ओपन करना है.
  • इसमें अब सर्च बार में जाकर आपको BPL Ration Card List App लिखकर सर्च करना है.
  • इसको सर्च करने के बाद अब आपके सामने एक ऐप की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी.
  • इसमें सबसे ऊपर वाले ऐप पर क्लिक कर के उसको इनस्टॉल कर ले.
  • जब ये आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जायेगा तब आपको इसे ओपन करना है. 
  • अब इसमें चेकलिस्ट का एक लिंक दिखाई देगा.
  • इस लिंक पर आपको क्लिक करना है.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी उसे आपको भरना है जैसे कि-  राज्य, जिले का नाम आदि.
  • ये जानकारी भरने के बाद अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे.
  • सबमिट करने के बाद आपके फ़ोन में बीपीएल कार्ड धारको की लिस्ट खुल जाएगी आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं.
Official Websitehttps://mnregaweb2.nic.in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top