देश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023 का केंद्रीय बजट पेश करने का ऐलान किया है. आपको बता दें की ये बजट कोरोना के कहर से प्रभावित चरमाराई हुई अर्थव्यवस्था को देखते हुए ये बजट काफी अहम साबित हो सकता है और साथ ही ऐसे कयास भी लगाए जा रहें है की इस बजट से किस सेक्टर को किस हद तक राहत मिल सकती है. वहीं आम जनता हर क्षेत्र में इस बजट को लेकर सजग नजर आ रही है और साथ ही लोगों को इस साल के बजट से काफी उम्मीदें भी हैं.
अगर बात की जाएं पिछले साल 2021-2022 के बजट की तो केन्द्र सरकार का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य और ग्रामीण बुनियादी अन्य क्षेत्रों के ढांचे के विकास पर था. आइए जानते हैं बजट से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
वित्त मंत्री 1 फरवरी 2023 को करेंगी बजट पेश
बता दें की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश कर सकती हैं और ये भाषण लगभग 1.30 से 2 घंटे तक चल सकता है. गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020 में सबसे लंबा बजट भाषण दिया था जो लगभग 2 घंटे 40 मिनट तक चलने वाला सबसे लंबा बजट भाषण था.
Budget 2023 Live आप कहां देख सकते हैं
साल 2023 का बजट का लाइव देखने या सुनने के लिए आप पार्लियामेंट टीवी (संसद टीवी), डीडी न्यूज और सभी प्राइवेट न्यूज चैनल्स पर भी बजट लाइव आराम से देखा जा सकता है औऱ साथ ही वहां आपको बजट लाइव के साथ-साथ कुछ एडवर्टाइजमेंट भी देखने पड़ सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें की आप बजट का लाइव देखने के लिए सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे- यूट्यूब , ट्विटर के माध्यम से भी देख सकते हैं.
बजट सत्र से जुड़ी कुछ जानकारी
साल 2023 के बजट सत्र का शुभांरभ हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ होगा. जिसमें राष्ट्रपति ने 31 जनवरी को सदन के दोनों सदनों को संबोधित भी किया था और इसके साथ ही केंद्रीय वित्तमंत्री ने इकोनॉमिक सर्वे पेश किया था.
दो भागों में किया जाएगा बजट आयोजित
जानकारी के अनुसार इस सत्र के बजट को दो भागों में आयोजित किया जाएगा. जिसका पहला भाग बजट सत्र होगा जो 11 फरवरी 2023 को खत्म किया जाएगा और साथ ही बजट सत्र के दूसरे भाग को 14 मार्च 2023 को शुरु किया जाएगा जो 8 अप्रैल 2023 को खत्म होगा.
31 जनवरी 2023 को हुआ आर्थिक सर्वेक्षण
आपकों ज्ञात हो की केन्द्र सरकार बजट से पहले सर्वप्रथम आर्थिक सर्वे जारी करती है, जिसे 31 जनवरी को जारी किया गया. इस सर्वे में देश की आर्थिक स्थिति की सारी जानकारी विस्तृत रुप से दी गई है . वहीं इस सर्वे को संसद के पटल पर रखा जाएगा. गौरतलब है कि इस सर्वे में पिछले एक साल का पूरा लेखा-जोखा से जुड़ी सारी जानकारी मौजूद होती है. साथ ही इस सर्वे में देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था से जुड़ी चुनौती औऱ उनकी समस्याओं की सारी महत्वपूर्ण जानकारी होती है.