यूपी ग्राम पंचायत चुनाव आरक्षण सूची 2023: sec.up.nic.in Uttar Pradesh Gram Panchayat, जिला प्रधान Reservation List District Wise

UP Gram Panchayat Chunav Reservation List 2023 | उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव आरक्षण सूची 2023 | Uttar Pradesh Gram Panchayat Election 2023 Reservation List District Wise

उत्तर प्रदेश सरकार ने आने वाले पंचायत चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव आरक्षण सूची जारी कर दी है. जैसा की आप सभी जानते है चुनाव को लेकर आरक्षण सूची का सभी को लंबे समय से इंतजार था. आखिरकार अब इंतजार खत्म हो गया. UP शासन की ओर से पंचायत चुनाव, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुख और पंचायत सदस्यों के पद पर होने वाले चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी गयी है. इस सूची कस बारे में सम्पूर्ण जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे है, उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2023 आरक्षण सूची के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा जा रहा है आर्टिकल पूरा पढ़ने की ज़रूरत है.

UP Gram Panchayat Chunav Reservation List Released

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जिलेवार आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है. इसके साथ ही अब आपत्तियां आने का सिलसिला शुरू हो गया है. वही आपको बता दे कि ऐसे में 2 मार्च से 8 मार्च तक आम जनता की आपत्तियां भी ली जाएंगी, फिर इसके बाद सरकार द्वारा 15 मार्च को आरक्षण की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी. ऐसे में हम आपको इस सूची में कितनी सीट आरक्षित है कितनी किसे मिली हम यह सब आपको आगे इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है.

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2023: कहा कितनी सीट?

उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनाव 75 जिलों में होने वाले है जिसमें 75 जिलों में जिला पंचायत अध्‍यक्ष, 826 विकास खंडों में प्रमुख क्षेत्र पंचायत और 58,194 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के चुनाव के लिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा संवर्ग और महिला के अलावा सामान्‍य वर्ग के लिए निर्धारित कोटे की सूची जारी की. वही जिला पंचायत अध्‍यक्ष के लिए अनुसूचित जाति संवर्ग में छह महिला समेत कुल 16 सीटें आरक्षित की गई हैं.

अन्‍य पिछड़ा वर्ग में सात महिला समेत कुल 20 सीटें आरक्षित की गई हैं जबकि महिलाओं के लिए 12 सीटों के अलावा 27 अन्‍य सीटें अनारक्षित की गई हैं. इसी के साथ जिला पंचायत अध्‍यक्ष के लिए सभी वर्गों की मिलाकर महिलाओं के लिए कुल 25 सीटें आरक्षित की गई हैं. यह सूची कल जारी कर दी गयी है जिसका सबको इंतज़ार था आखिर वो खत्म हुआ इसके साथ ही विकास भवन और ब्लॉकों पर चस्पा कर दिया गया है. आगे कि जानकारी के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल पर बने रहे.

उत्तर प्रदेश मतदाता सूची 2023

आरक्षित जिले की सूची

आरक्षणआरक्षित जिले
अनुसूचित जातिकानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी , रायबरेली, मिर्जापुर जिला
अनुसूचित जाति (स्त्री)शामली, बागपत , लखनऊ , कौशांबी , सीतापुर , हरदोई जिला
अन्य पिछड़ा वर्ग (स्त्री)संभल, हापुड़, एटा , बरेली , कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं
अन्य पिछड़ा वर्गआजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत , बस्ती, संतकबीरनगर , चंदौली , सहारनपुर , मुजफ्फरनगर
स्त्रीकासगंज , फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़ , कन्नौज, हमीरपुर , बहराइच, अमेठी , गाजीपुर , जौनपुर, सोनभद्र
अनारक्षितअलीगढ़ , हाथरस, आगरा , मथुरा , प्रयागराज , फतेहपुर, कानपुर देहात , गोरखपुर, देवरिया , महाराजगंज , गोंडा , बलरामपुर , श्रावस्ती , अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर , सिद्धार्थनगर , मुरादाबाद , बिजनौर , रामपुर, अमरोहा , मेरठ , बुलंदशहर , गाजियाबाद , गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही.

जानिए कहा कितने सदस्य के कुल पद

आरक्षणकुल पदसामान्य (अनारक्षित)सामान्य महिलापिछड़ी जातिअनसूचित जातिअनसूचित जनजाति
ग्राम प्रधान 12944372083562876
जिला पंचायत सदस्य68231118160
ब्लॉक प्रमुख2073640
क्षेत्र पंचायत सदस्य17005722724494052
ग्राम पंचायत सदस्य16,3726,193 2,502 3,640 3,99641

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव आरक्षण लिस्ट 2023 Village Wise

ग्राम वार यूपी पंचायत चुनव आरक्षण सूची 2023Download List
PradhanDownload PDF
Bansgaon PradhanDownload PDF
PiprauliDownload PDF
Sardar NagarDownload PDF
BarhalganjDownload PDF
BharohiaDownload PDF
GolaDownload PDF
BhelaghatDownload PDF
KhajaniDownload PDF
BhathatDownload PDF
PaliDownload PDF
PipraichDownload PDF
UruvaDownload PDF
Block Reservation List (Major)Download PDF
Final Reservation ListDownload PDF
All Reservation ListsDownload PDF

HIGHLIGHTS: UP Gram Panchayat Election Reservation List

  • UP में होने वाले पंचायत चुनाव की UP Gram Panchayat Election आरक्षण लिस्ट जारी.
  • इस लिस्ट में महिलाओ के लिए अलग से है सीट आरक्षित
  • 15 मार्च को आरक्षण सूची को फाइनल जारी कर दिया जायेगा.
  • इससे पहले 2 मार्च से 8 मार्च तक आम जनता की आपत्तियां ली जाएंगी.
  • बता दे कि मार्च अप्रैल में होने वाले है पंचायत चुनाव.
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मतदाताओं कि सूची भी ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दी गयी है.
  • यह पहली ऐसी सूची है जिसमें सरकार द्वारा जनता से आपत्तियां ली जाएंगी.

आगामी पंचायती चुनाव इस बार पूरा पेपरलेस होगा, इसमें मतदाताओं का नामंकन भी ऑनलाइन किया जायेगा. इसके साथ ही सारा डाटा ऑनलाइन रजिस्टर्ड किया जायेगा इससे काम करने में और डाटा काउंट करने में भी आसानी होगी. तो दोस्तों यह थी हमारे द्वारा बताई गयी यूपी पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद कि सारी जानकारी, इसके बारे में जैसे ही कोई अपडेटेड सुचना आएगी हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायंगे, यह सब जानकारी सबसे पहले और विस्तार से पाने के लिए हमारे साथ हमारे आर्टिकल्स पर बने रहे. हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो हमे अपने कमेंट सेक्शन में ज़रूर लिख कर बताये.

UP Gram Panchayat Election 2023 Area/District Wise Reservation List

District Wise UP Chunav Reservation List 2023 (sec.up.nic.in)Download List
Agra Gram Pradhan Reservation List 2023 (आगरा ग्राम प्रधान प्रधान आरक्षण लिस्ट) Download PDF
AligarhReleasing soon
Allahabad Releasing soon
Ambedkar NagarReleasing soon
Amethi Block Chief Reservation List 2023 (अमेठी ब्लॉक प्रमुख आरक्षण सूची 2023)Download PDF
AmrohaReleasing soon
Auraiya Releasing soon
AzamgarhReleasing soon
Badaun Releasing soon
Bagpat Releasing soon
Bahraich Releasing soon
Ballia Releasing soon
Balrampur Releasing soon
Banda Releasing soon
Barabanki Releasing soon
Bareilly Releasing soon
Basti Releasing soon
Bijnor Releasing soon
Bulandshahr Releasing soon
Chandauli Releasing soon
Chitrakoot Releasing soon
Deoria Releasing soon
Etah Releasing soon
Etawah Releasing soon
Faizabad Releasing soon
Farrukhabad Releasing soon
UP Fatehpur Gram Panchayat Reservation List 2023 (फतेहपुर ग्राम पंचायत आरक्षण सूची 2023)Download Now
Firozabad Releasing soon
Gautam Buddha Nagar Releasing soon
Ghaziabad Releasing soon
UP Ghazipur Gram Panchayat Reservation List 2023 (यूपी गाजीपुर ग्राम पंचायत आरक्षण सूची 2023)  Download PDF
Gonda Releasing soon
Gorakhpur Releasing soon
Hamirpur Releasing soon
Hapur Releasing soon
Hardoi Releasing soon
Hathras Releasing soon
Jalaun Releasing soon
Jaunpur Gram Chunav Reservation List 2023 (जौनपुर ग्राम चुनव आरक्षण सूची 2023)Download PDF
Jhansi 
Kannauj 
Kanpur Dehat 
Kanpur Nagar 
Kasganj 
Kaushambi 
Kushinagar 
Lakhimpur Kheri 
Lalitpur 
Lucknow 
Maharajganj 
Mahoba 
Mainpuri 
Mathura 
Mau 
Meerut 
Mirzapur 
Moradabad 
Muzaffarnagar 
Pilibhit 
Pratapgarh 
Rae Bareli 
Rampur 
Saharanpur 
Sant Kabir Nagar 
Sant Ravidas Nagar 
Sambhal 
Shahjahanpur Gram Panchayat Reservation List 2023 (शाहजहाँपुर ग्राम पंचायत आरक्षण सूची 2023)Download PDF
Shamli Releasing soon
Shravasti Releasing soon
Siddharthnagar Releasing soon
Sitapur Releasing soon
Sonbhadra Releasing soon
Sultanpur Releasing soon
Unnao Releasing soon
Varanasi (Kashi) Releasing soon

UP Gram Panchayat Chunav Reservation List FaQs

उत्तर प्रदेश की आरक्षण की सूची क्या है?

इस सूची में आने वाले चुनाव को लेकर आरक्षित सीटों के बारे में बताया है, कहा पर कितनी सीटे किसे आरक्षित की गयी है इस बारे में सम्पूर्ण विवरण इस आर्टिकल के माध्यम से हमने बताया है, इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ने की ज़रूरत है.

उत्तर प्रदेश की आरक्षण की सूची में क्या महिलाओ के लिए भी सीट आरक्षित है?

जो हाँ, इसमें महिलाओ के लिए भी सीट आरक्षित है, इस बारे में और विस्तार से जानने के लिए हमारा यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

UP में पंचायती चुनाव कब होने वाले है?

UP में पंचायती चुनाव मार्च अप्रैल में होने जा रहे है.

आरक्षण की फाइनल सूची कब जारी कर दी जाएगी?

इसकी फाइनल सूची 15 मार्च को जारी कर दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान आरक्षण लिस्ट 2023Check Here
उत्तर प्रदेश पंचायत BDC आरक्षण लिस्ट 2023Check Here
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत जिला प्रधान आरक्षण लिस्ट 2023Check Here
Official Websitehttp://sec.up.nic.in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top